IND vs ENG Warm Up Match : इन प्लेयरों पर रहेंगी नजरें, बदले गए हैं मैच के नियम, बारिश की भी संभावना


खेल डैस्क : पिछले 4 हफ्तों में बेंगलुरु से कोलंबो, पल्लेकेले, वापस कोलंबो, मोहाली, इंदौर और राजकोट से होती हुए टीम इंडिया अब गुवाहाटी पहुंच चुकी है। गुवाहाटी के मैदान पर टीम इंडिया अपने क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) अभियान का पहला अभ्यास मैच इंगलैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया (Team india) के प्लेयर्स ने एक ट्रेनिंग सेशन लगाया है जिसमें शुभमन गिल, इशान किशन, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर ने भाग लिया। इसी तरह इंग्लैंड से दुबई और फिर मुंबई से गुवाहाटी तक 38 घंटों में पहुंची इंगलैंड भी मैच के लिए पूरी तरह तैयार है।

बहरहाल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टॉस के बाद ही बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई।

इन प्लेयरों पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली : • 10 मैच • 371 रन • 46.38 औसत • 99.73 स्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा : • 9 मैच • 270 रन • 30 औसत • 87.66 स्ट्राइक रेट
जो रूट : • 6 मैच • 361 रन • 72.2 औसत • 105.55 स्ट्राइक रेट
जेएम बेयरस्टो : • 9 मैच, • 312 रन • 44.57 औसत • 102.63 स्ट्राइक रेट
रवीन्द्र जडेजा : • 10 मैच • 8 विकेट • 3.88 इकोनमी • 45.37 स्ट्राइक रेट
मोहम्मद शमी : • 7 मैच • 8 विकेट • 5.35 इकोनमी • 33.25 स्ट्राइक रेट
आदिल रशीद : • 9 मैच • 9 विकेट • 5.42 इकोनमी • 35.33 स्ट्राइक रेट
क्रिस वोक्स : • 9 मैच• 8 विकेट • 4.89 इकोनमी • 39.75 स्ट्राइक रेट

बारिश की 40 फीसदी संभावना
शनिवार को गुवाहाटी में बादल छाए रहेंगे। बारिश की 40 फीसदी संभावना है। तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

मैच के लिए नियम
यह वॉर्म-अप क्लैश है और सभी 15 खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल 11 ही बल्लेबाजी कर सकते हैं और मैदान पर रह सकते हैं। हालांकि टीमें कुछ खिलाड़ियों को रिटायर कर सकती हैं और दूसरों को मौका दे सकती हैं।

भारत बनाम इंगलैंड हैड टू हैड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 वनडे मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 57 तो इंग्लैंड ने 44 जीते हैं। 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और 2 मैच टाई रहे।

भारत और इंग्लैंड की टीमें
इंग्लैंड :
डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर।
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *