Rohit sharma IND vs NED: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और विस्फोटक शुरुआत दिलाई। सिक्सर किंग इस मैच के दौरान छक्के जड़ने के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
रोहित ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु में पहला छक्का जड़ते ही वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डिविलियर्स ने 2015 में 58 छक्के मारे थे। रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए इस साल 60 छक्के जड़ दिए हैं।
एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के
60 छक्के – 2023 में रोहित शर्मा*
58 छक्के – 2015 में एबी डिविलियर्स
एक कप्तान के तौर पर एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
24 – रोहित शर्मा (2023)*
22 – इयोन मोर्गन (2019)
21 – एबी डिविलियर्स (2015)
18 – एरोन फिंच (2019)
17 – ब्रेंडन मैकुलम (2015)
एक वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
5 – विराट कोहली (2019)
4 – रोहित शर्मा (2023)*
4 – मोहम्मद अजहरुद्दीन (1992)
3 – सौरव गांगुली (2003)
2 – एमएस धोनी (2015)
बतौर ओपनर 14000 रन पूरे
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 14,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने किया था।
ये भी पढ़ें
World Cup में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड से हुई 9 खिलाड़ियों की छुट्टी, इस सीरीज के लिए घोषित हुई टीम
रहमनुल्लाह गुरबाज ने खेल के साथ अब इस कदम से जीता सभी भारतीय फैंस का दिल
Latest Cricket News