What Is Dew In Cricket: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दरअसल, रोहित शर्मा के पहले गेंदबाजी करने के फैसले के पीछे ओस को बड़ा कारण माना जा रहा है. हालांकि, धर्मशाला के मैदान पर ओस का रोल ज्यादा अहम नहीं होता है, लेकिन रोहित शर्मा के फैसले ने फैंस को चौंका दिया. लेकिन क्रिकेट मैदान पर ओस क्या है? इस ओस से क्रिकेट के खेल में कितना असर होता है? आज हम जानेंगे ओस के पीछे की साइंस.
क्रिकेट मैदान पर ओस क्या है?
दरअसल, एक क्रिकेट मैच के दौरान कई चरण आते हैं. कई बार वक्त के साथ मैदान के आसपास का माहौल और पिच के बर्ताव में बदलाव आ जाता है. ऐसा ही एक बड़ा फैक्टर है ओस… इस वर्ल्ड कप के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू हो रहे हैं. ओस का असर तकरीबन दूसरी पारी के दौरान देखने को मिलता है. लेकिन ओस है क्या? दरअसल, हवा में जो नमी होती है तो वह रात के वक्त ओस में तब्दील हो जाती है. जिसके बाद ओस मैदान पर साफ दिखने लगता है.
खेल पर ओस कैसे असर करता है?
मैदान पर लगातार ओस के साथ संपर्क में आने पर गेंद सॉफ्ट हो जाती है. इसके बाद फील्डिंग कर रही टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं. खासकर, गेंदबाजों के लिए गेंदबाजों आसान नहीं होती, क्योंकि गेंदबाज गेंद को ठीक से पकड़ नहीं पाते हैं. वहीं, इसका फायदा मिलता है बल्लेबाजी करने वाली टीम को. यानि, अगर हालात ऐसे रहें तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है. साथ ही गेंद बल्ले पर आसानी से आती है. इस वजह से डे नाइट वनडे मैचों में ज्यादातर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, ताकि जब मैदान पर ओस हो, उस वक्त उनकी बल्लेबाजी हो.
ये भी पढ़ें-
Jasprit Bumrah: पावरप्ले में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं जसप्रीत बुमराह, आंकड़े दे रहे गवाही
Watch: सिराज ने न्यूजीलैंड को दिया झटका, श्रेयस अय्यर ने ‘चीते’ की तरह लपका कॉन्वे का कैच