केन विलियमसन के चेहरे पर मुस्कान थी. उन्होंने कोहली को गले भी लगाया और मैच के बाद फाइनल में टीम इंडिया के संभावित विरोधी को चेतावनी भी दे डाली.

नई दिल्ली: ‘बेशक, यहां मौजूद फैंस को भारत की जीत की खुशी है लेकिन आपके हारने का दुख भी है.’ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद ये शब्द संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से कहे. न्यूजीलैंड भद्रजनों के खेल को भद्रजनों की तरह खेलता है. सौम्य तरीक से. आक्रामकता व्यवहार में नहीं खेल में होती है. बड़े शॉट खेलने के बाद गेंदबाज को घूरा नहीं जाता और न ही तेज बाउंसर के बाद बल्लेबाज की आंखों में आंखें डाली जाती हैं. कीवी टीम मैदान पर लड़ती है, पर गेंद और बल्ले से. और मैच खत्म होने के बाद सब सामान्य होता है. कुछ ऐसा ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के बाद हुआ. भारत ने मुकाबला जीता. और मैच के बाद केन विलियमसन और विराट कोहली गले मिले. साल 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी और 2023 में भारतीय टीम ने हिसाब बराबर कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है.
Trending Now
भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की. रोहित ने 47 और गिल ने 79 नाबाद (रिटायर्ड हर्ट होने से पहले) बनाए. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने सेंचुरी लगाई. कोहली ने 113 गेंद पर 117 रन की पारी खेली और अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए. भारत ने 397 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के लिए कुछ चुनौती पेश की. विलियमसन ने 73 गेंद पर 69 रन बनाए. वहीं डेरैल मिशेल ने 134 रन की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए.
You may like to read
बात अगर विलियमसन की करें तो उनके बारे में क्रिकेट जगत में यही कहा जाता है कि वह सबसे सभ्य क्रिकेटर्स में हैं. डेल स्टेन ने भी कहा था कि उन्हें विलियमसन को बाउंसर फेंकने के बाद दुख होता है. विलियमसन हैं ही ऐसे. विपक्षी टीम की भी तारीफ करने वाले. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत खास बात है. मुझे लगता है कि अगर आप 50 मैच खेलो तो लोग कहेंगे कि यह बहुत अच्छा करियर था. लेकिन अगर आप 50 शतक बना दें… और सिर्फ इतना नहीं आपका अंदाज, यह आखिरकार देश के लिए मैच जीतने की ललक है जो मायने रखती है. मेरी राय में वह (विराट) सर्वश्रेष्ठ हैं. क्या वह नहीं हैं? और वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. जो दुनियाभर की टीमों के लिए चिंता की बात है.’
इतना बड़ा दिल सिर्फ वही इनसान रख सकता है जिसका दिल बड़ा हो. जो अपनी भावनाओं पर काबू रखना जानता हो. कई बार आईसीसी नॉकआउट इवेंट्स गंवाने के बाद भी विलियमसन मुस्कुरा सकते हैं. विपक्षी टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी को गले लगा सकते हैं. वैसे कोहली और विलियमसन की दोस्ती बहुत पुरानी है. साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी दोनों का आमना-सामना हुआ था और विराट कोहली ने उनका विकेट भी लिया था.
विराट कोहली ने भी कहा था कि केन विलियमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे उनकी बात नियमित तौर पर होती है. कोहली ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल के इतर भी वह विलियमसन से बात करते रहते हैं. दोनों खिलाड़ियों के मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
<!–
–>