IND vs NZ: ‘मेरी जुबान फिसल गई…’ Aishwarya Rai को लेकर गंदा कमेंट करने वाले पूर्व पाक क्रिकेट ने मांगी माफी – IND vs NZ World Cup 2023 Abdul Razzaq apologizes to Aishwarya Rai for controversial comments


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज से बाहर होने बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हुई। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट अब्दुल रज्जाक ने आलोचना की सारी हदें पार कर दी थी। रज्जाक ने भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट पर टिप्पाणी की थी। अब रज्जाक ने ऐश्वर्या राय से मांफी मांगी है।

गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वह लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने धूल चटाई। पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने टीम प्रबंधन की आलोचना की। आलोचना करने वालों में पूर्व पाक क्रिकेट अब्दुल रज्जाक भी शामिल थे। उन्होंने टीम की आलोचना करने के दौरान सारी हदें पार कर दी थी।

ऐश्वर्या राय को लेकर दी थी विवादित टिप्पणी

अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय का नाम लेते हुए कहा था, ‘अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता, इसलिए आपको पहले अपनी नियत ठीक करनी होगी।’ फैंस को यह अब्दुल रज्जाक का बयान पसंद आया था और रज्जाक को खूब ट्रोल किया था। अब रज्जाक ने सार्वजनिक रूप से ऐश्वर्या राय से माफी मांगी है।’

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: वानखेड़े में गरजा Shubman Gill का बल्ला, वर्ल्ड कप की जड़ी चौथी हाफ सेंचुरी; कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी

अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के समा न्यूज चैनल पर कहा, “हम क्रिकेट कोचिंग और इरादों के बारे में बात कर रहे थे। मेरी जुबान फिसल गई और मैंने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया। मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे माफी मांगता हूं, मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”

शाहिद अफरीदी भी थे मौजूद

बता दें कि अब्दुल रज्जाक ने जब वह विवादित बयान दिया था उसक वक्त मंच पर 2009 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता पाक टीम के खिलाड़ी मौजूद थे। इनमें शाहिद अफरीदी भी मौजूद थे। रज्जाक का यह बयान सुनकर वह सभी हंसने लगे थे।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: ‘Aishwarya Rai’ का नाम लेकर पाकिस्‍तान टीम की जमकर आलोचना की, यूजर्स ने पूर्व ऑलराउंडर की बजा दी बैंड


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *