IND vs NZ, World Cup 2023: बोल्ट-फर्ग्यूसन पर करो अटैक, विलियमसन को घेरो… सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पीटने के 5 फॉर्मूले


India vs New Zealand Semi Final in World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लगातार नौ जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

वहीं न्यूजीलैंड ने पांच मैच जीतकर यहां तक का सफर तय किया है. जब इस वर्ल्ड कप में पिछली बार न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला हुआ था तो रोहित ब्रिगेड ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. ग्रुप मैच और नॉकआउट मैचों में जमीन-आसमान का अंतर होता है.

ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होगा. इसलिए आपको ऐसे फॉर्मूले बताने वाले हैं, जिसका उपयोग करके टीम इंडिया कीवियों को हराने में कामयाब हो सकती है.

केन विलियमसन को जल्दी करना होगा आउट

कीवी कप्तान केन विलियमसन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. जब भारत ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड से मुकाबला खेला था, तो विलियमसन चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे. विलियमसन ने भारत के खिलाफ अबतक 28 वनडे मैचों में 43.12 की औसत से 1078 रन बनाए हैं. 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को परेशानी में डाला था. यदि विलियमसन को भारत जल्द आउट करने में कामयाब रहा तो फाइनल की राह आसान हो जाएगी.

Advertisement

बोल्ट-फर्ग्यूसन पर करना होगा अटैक

कीवी टीम में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं. खासकर बाएं हाथ के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं. बोल्ट आमतौर भारत के खिलाफ खेलते हैं तो शुरुआत में ही एक-दो विकेट चटका देते हैं. इसके कारण भारतीय टीम का बैटिंग आर्डर बिखर जाता है. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में यदि बोल्ट और फर्ग्यूसन पर भारतीय बल्लेबाज शुरुआत में प्रेशर बनाते हैं तो जीत का रास्ता खुल जाएगा.

ओपनर्स को जल्दी करना होगा आउट

न्यूजीलैंड के ओपनर्स रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. खासकर 23 साल के रचिन रवींद्र काफी शानदार रहे हैं. रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेलकर 565 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक निकले. रवींद्र ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 75 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि भारत इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट जल्द हासिल करें. दोनों ओपनर्स को आउट करके ही भारत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सकता है.

कोहली-रोहित को करनी होगी रनों की बरसात

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक 9 मैचों में 55.88 के एवरेज से 503 रन बनाए हैं. वहीं विराट भी 9 मैच खेलकर 99 की औसत से सबसे ज्यादा 594 रन बना चुके हैं. अगर ये दो अनुभवी बल्लेबाज कीवी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में कामयाब होते हैं तो भारत की जीत के चांस बढ़ जाएंगे.

Advertisement

शमी-बुमराह और सिराज को दिखाना होगा दम

तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी पर मैच जिताने का सबसे ज्यादा दारोमदार रहेगा. न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को धराशायी करने की जिम्मेदारी खासकर इन तीनों के ही कंधों पर होगी. मौजूदा वर्ल्ड कप में बुमराह, सिराज और शमी ने मिलकर 45 विकेट चटकाए हैं. शमी ने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में 54 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा स्पिनर्स कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का रोल भी मिडिल ओवर्स में अहम होगा.

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल , जिमी नीशम , मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, काइल जेमिसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *