IND vs PAK: इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं विराट कोहली, क्या पाकिस्तान के खिलाफ रचेंगे इतिहास?


Virat Kohli’s Record: रविवार (10 सितंबर) को एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के चलते रुक गया और अब मुकाबला आज यानी रिजर्व डे पर वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां कल रुका था. बारिश शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने 24.1 ओवर खेल लिए थे. भारत की ओर से विराट कोहली 8* और केएल राहुल 17* रन बनाकर नाबाद लौटे थे. अब आज किंग कोहली वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम ज़रूर करना चाहेंगे. 

आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच के ज़रिए विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. फिलहाल वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 321 वनडे पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. वहीं कोहली सिर्फ 267वीं वनडे पारी में इस खास आंकड़ो को छू सकते हैं. 

कोहली को सिर्फ 90 रनों की दरकार 

पाकिस्तान के खिलाफ रुक जाने वाले मैच में कोहली 8 रनों पर नाबाद हैं. इन 8 रनों के साथ कोहली ने वनडे में 12910 रन पूरे कर लिए हैं. अब उन्हें 13,000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 90 रनों की दरकार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इतिहास रच सकते हैं या नहीं. 

पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी लय में दिखा भारत

बता दें कि सुपर-4 के भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से अच्छी शुरुआत देखने को मिली. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 गेंदों में 121 रनों साझेदारी की. इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. हालांकि फिर दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपना विकेट गंवा दिया. बारिश से पहले टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें…

स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष लुइस रुबियालेस की ‘किस विवाद’ ने बढ़ाई मुश्किलें, पढ़ें निलंबित होने के बाद क्यों देना पड़ा इस्तीफा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *