IND Vs Pak: कोलंबो में आज भी बारिश के आसार… क्या रिजर्व डे पर भी पूरा हो सकेगा मैच?
जिसका अनुमान था भारत -पाकिस्तान घमासान में बिल्कुल वैसा ही हुआ. जिस डर के साथ एशिया कप के आयोजकों ने भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखा था, 11 सितंबर को खेला जाएगा, जहां पर 10 सितंबर को रुका था. पर बड़ा सवाल तो ये है कि क्या ये संभव है? क्या 11 सितंबर को यानी रिजर्व डे पर भी मैच पूरा हो सकेगा? ऐसे सवालों के जवाब के लिए बेहतर है कोलंबो के मौसम को परख लेना. 11 सितंबर सुबह भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे हल्की बारिश हुई थी.