नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जबरदस्त अंदाज में किया है। उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मैच में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। अब भारत का सामना वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान एक दूसरे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे।
इस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों का जोश इस महामुकाबले को लेकर चरम पर है, क्योंकि यह क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी है। हालांकि पाकिस्तान अब तक टीम इंडिया को विश्व कप के इतिहास में एक भी मैच नहीं हरा पाई है। उम्मीद है कि इस बार भी रोहित सेना पाकिस्तान को तहस-नहस कर देगी। आइये इस बड़े मैच से पहले आपको बताते हैं 12 साल पहले की कहानी जब भारत के दिग्गज ओपनर विरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी गेंदबाज को धुआं-धआं कर दिया था।
विरेंद्र सहवाग ने एक ओवर में ठोके थे 5 चौके
12 साल पहले 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में हुआ था। इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़े थे। यह वो दौर था जब भारत के तूफानी ओपनर विरेंद्र सहवाग पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी का आगाज करते थे। वीरू से उस समय दुनिया का बेस्ट से बेस्ट गेंदबाज डरता था। ऐसे में जब सेमीफाइनल में पाकिस्तान के दिग्गज उमर गुल, विरेंद्र सहवाग के सामने आए तो जो हुआ उसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
कप्तान शाहीद अफरीदी ने उमर को भारतीय पारी का तीसरा ओवर करने को दिया। सहवाग ने उस ओवर में उमर गुल को लगातार 5 चौके जड़ उनकी धज्जियां उड़ा दी। सहवाग ने मार-मारकर गुल की लाइन और लेंथ दोनों बिगाड़ दी थी। उस ओवर में उमर गुल को कुल 21 रन पड़े थे। सहवाग ने उस मैच में 25 गेंद पर 38 रन की तूफानी पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल थे। भारतीय टीम वो रोमांचक सेमीफाइनल मैच 29 रन से जीत गई थी।