रोजर बिन्नी, जका अशरफ और राजीव शुक्ला
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ को उम्मीद है कि वह अहमदाबाद में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देने के तरीके तलाशेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्तूबर को होने वाले मैच के लिए बीसीसीआई के निमंत्रण पर जका भारत आने वाले हैं। वह बृहस्पतिवार की रात को अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।
अशरफ ने कहा कि उन्होंने बुधवार को शाह से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों ने चर्चा की कि आगामी मैच से उन तरीकों का पता लगाएंगे जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा मिल सके। मुझे इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम का समर्थन करना आवश्यक लगता है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। वे हमें गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’
वर्ष 2016 के बाद यह किसी भी पीसीबी चेयरमैन का भारत का पहला दौरा होगा। अशरफ इससे पहले वर्ष 2012/13 में भारत आ चुके हैं। उस समय वह पीसीबी चेयरमैन के रूप में द्विपक्षीय शृंखला के लिए भारत आए थे।