Cricket World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 का रोमांच चरम पर पहुंचने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. भारत-पाक ने अपने-अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम जीत की हैट्रिक लगाती है. भारत-पाक के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी मुकाबले को लेकर उत्साहित होंगे. फैंस के लिए यह सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं बल्कि इमोशन की तरह है. भारत-पाक के बीच पहला क्रिकेट मैच 1952 में खेला गया था, तब से अब तक क्रिकेट ने तकनीक के साथ खुद को अपडेट किया है.
रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री सुनने का क्रेज –
भारत-पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच 1952 में खेला गया था. यह ऐसा समय था जब क्रिकेट बहुत ही कम जगहों पर पहुंचा था. लेकिन दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में इसे पसंद करने वालों की तादाद काफी थी. इस समय तक रेडियो के साथ-साथ टीवी का भी आविष्कार हो गया था. लेकिन टीवी की पहुंच रेडियो के अपेक्षा बहुत ही कम था. लिहाजा लोग रेडियो पर ही क्रिकेट कमेंट्री सुना करते थे. ऑल इंडिया रेडियो ने 1940 के करीब कमेंट्री शुरू की थी. इससे पहले बीबीसी ने 1938 में क्रिकेट की कमेंट्री शुरू कर दी थी. भारत के क्रिकेट मैचों की जब से रेडियो पर कमेंट्री शुरू हुई, तब से इस खेल की लोकप्रियता धीरे-धीरे और ज्याद बढ़ने लगी. एक रेडियो के सहारे न जाने कितने लोग कमेंट्री सुना करते थे.
जब रेडियो छोड़ टीवी की ओर बढ़ने लगे लोग –
भारत में रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री सुनने के चलन काफी लंबा रहा. गांव और दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग 2010 और इसके बाद भी रेडियो पर कमेंट्री सुनते रहे. लेकिन टीवी ने इससे काफी वक्त पहले ही दस्तक दे दी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारत में पहली बार टीवी 1959 में आया. इसके बाद टीवी पर लाइव मैच का चलन शुरू हो गया. शहरी क्षेत्र के लोग रेडियो छोड़ टीवी की ओर बढ़ गए थे. लेकिन गांव में इसकी पहुंच धीमी रही. भारत में क्रिकेट मैच के लिए दूरदर्शन काफी अहम साबित हुआ. लोग एंटीने के सहारे इसी चैनल के जरिए मैच देखा करते थे.
इंटरनेट की वजह से आ गई क्रांति –
इंटरनेट की वजह से भारत में तकनीक की नई क्रांति आई. क्रिकेट रेडियो और टीवी के बाद अब इंटरनेट पर आ गया है. क्रिकेट देखने के लिए अब किसी फैन को टीवी के सामने नहीं बैठना पड़ता है. वह ट्रेन या बस में सफर करते हुए, ऑफिस में काम करते हुए, राह चलते हुए या कहीं भी क्रिकेट देख सकता है. इसके लिए इंटरनेट के साथ-साथ बस मोबाइल की जरूरत है. मोबाइल पर जियो सिनेमा और हॉटस्टार समेत कई ऐप्स लाइव क्रिकेट मैच दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: शुभमन गिल ने अहमदाबाद में की प्रैक्टिस, पढ़ें भारत-पाक मैच को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट