Ind vs Pak: भारत- पाकिस्तान मैच देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन; ऐसे करवा सकते हैं बुकिंग


Indian Railways will Run Special Train for India-Pakistan Match: भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. इस वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का सुपर हॉट मुकाबला यानी भारत- पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जमकर उत्साह है और टिकट खरीद चुके लोग गुजरात पहुंचने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय रेलवे ने हजारों क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुश करने वाली बड़ी घोषणा कर दी है. 

क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक भारत और पाकिस्तान (India vs Pak) के बीच क्रिकेट मैच देखने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद स्टेशन के बीच एक जोड़ी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन (Mumbai Central- Ahmedabad Special Train) चलाई जाएगी. यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पश्चिम रेलवे ने बयान जारी करके कहा कि मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात नौ बजकर 30 मिनट पर मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन अहमदाबाद पहुंच जाएगी. 

सफर के लिए देना पड़ेगा स्पेशल फेयर

पश्चिम रेलवे डिवीजन (Indian Railways) के मुताबिक अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (Mumbai Central- Ahmedabad Special Train) रविवार सुबह 4 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. रेलवे ने कहा कि इस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों से स्पेशल फेयर लिया जाएगा. इस स्पेशल विशेष ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे.

इस दिन से शुरू होगी टिकट बुकिंग

रेलवे (Indian Railways) ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन (Mumbai Central- Ahmedabad Special Train) आने-जाने के दौरान दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेंगी. जो लोग इस ट्रेन में टिकट लेकर सफर करना चाहते हैं, उनके लिए 12 अक्टूबर से सभी सभी सार्वजनिक आरक्षण सेवा (पीआरएस) काउंटरों और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *