IND vs PAK Live: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में 10 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला श्रीलंका के कोलम्बो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच 2 सितंबर को ग्रुप मुकाबले में भिड़ंत हुई थी, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
भारतीय टीम ने अपनी लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में नेपाल की टीम को मात देने के साथ सुपर-4 में अपनी जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो बाबर आजम की कप्तानी में अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के खिलाफ भले ही मुकाबला रद्द हो गया लेकिन नेपाल और सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने एकतरफा जीत दर्ज की है.
कब और कहां पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच में सुपर-4 का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. वहीं टॉस 2:30 पर किया जाएगा. हालांकि इस मुकाबले में भी बारिश का खलल पड़ने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में मैच में रुकावट भी देखने को मिल सकती है.
कहां पर देख सकते भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण
एशिया कप 2023 में सुपर-4 का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर की जाएगी. इसके अलाव मुकाबले का सीधा प्रसारण फ्री डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जाएगा.
कैसे देख सकते भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीम फ्री
भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण फैंस मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर फैंस इस पूरे टूर्नामेंट के सभी मैचों का आनंद फ्री में उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें…
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के बाद इन दो टीमों से होगा भारत का मुकाबला, पढ़ें कब खेले जाएंगे मैच