India vs Pakistan ODI Cricket Stats, Records Full Details: भारत और पाकिस्तान आज (14 अक्टूबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है. इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. खास बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है.
वैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों भारत और पाकिस्तान की एक ही बार 12 अप्रैल 2005 को भिड़ंत हुई है. तब पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने सचिन तेंदुलकर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. भारत ने पहले खेलते हुए यहां सचिन तेंदुलकर के 123 रनों की बदौलत 315/6 (48) का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान की ओर से इंजमाम ने 60* (59) की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
दोनों ही देशों के बीच सबसे पहला वनडे मैच 1 अक्टूबर को 1978 को क्वेटा में खेला गया था. यह तब 40 ओवर का हुआ था, भारत ने पहले खेलते हुए 170/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से 4 रनों पीछे रह गई और भारत ने जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच मोहिंदर अमरनाथ ने तब बल्ले से 51 (61) रन और गेंद 2/38 दोनों से ही कमाल दिखाया था.
Advertisement
भारत-पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड
वनडे इंटरनेशनल: 134: पाकिस्तान जीता- 73, भारत जीता- 56, बेनतीजा- 5
टी20 इंटरनेशनल: 12: भारत जीता- 9, पाकिस्तान जीता- 3
टेस्ट मैच: 59: पाकिस्तान जीता-12, भारत जीता-9, ड्रॉ- 38
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड
भारत का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड: टीम इंडिया ने 18 में से 10 मैच जीते हैं
पाकिस्तान का भारत में वनडे रिकॉर्ड: 30 मैच खेले हैं, जहां 11 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, 19 में हार मिली.
बहरहाल, हम आपको अब बताते हैं भारत पाकिस्तान मैच से जुड़ी हरेक वो जानकारी- रिकॉर्ड्स में कौन भारी रहा है, कब कौन चला है..?
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सबसे सफल बल्लेबाज
भारत की ओर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे हैं. उन्होंने 69 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 2526 रन बनाए हैं. फिर राहुल द्रविड़ (58 मैच, 1899 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (64 मैच, 1657 रन), सौरव गांगुली (53 मैच, 1652 रन), युवराज सिंह (38 मैच, 1360 रन), एमएस धोनी (36 मैच, 1231 रन) हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
मौजूदा दौर के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल भारतीय बैटर हैं, उन्होंने 18 वनडे मैचों में 49.18 के एवरेज और 89.22 के स्ट्राइक रेट से 787 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने पड़ोसी देश के खिलाफ 15 मैचों में 55.16 के एवरेज और 100.60 के स्ट्राइक रेट से 662 रन बनाए हैं. केएल राहुल तो पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, इन दोनों ही मैचों में वो प्रचंड फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ इन दो मैचों में 168 रन बनाए है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या (6 मैच, 209 रन), रवींद्र जडेजा (8 मैच, 139 रन) का प्रदर्शन बहुत धाकड़ नहीं रहा है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज
वनडे फॉर्मेट में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ ऑलटाइम सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ हैं. कुंबले और श्रीनाथ दोनों ने ही 54 विकेट हासिल किए हैं. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद (43), कपिल देव (42), इरफान पठान (34), अजीत अगरकर (32) हैं. जबकि मौजूदा दौर के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, हालांकि वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्चिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 वनडे में 10 और रवींद्र जडेजा ने भी 11 मैचों में इतने ही विकेट हासिल किए हैं.
Advertisement
PAK के भारत के खिलाफ वनडे में सबसे सफल बल्लेबाज, बाबर रहे हैं फुस्स…
पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सबसे सफल बल्लेबाज इंजमाम उल हक रहे. इंजमाम ने 67 मैचों में 2403 रन बनाए. फिर सईद अनवर (50 मैच, 2002 रन), शोएब मलिक (42 मैच, 1782 रन), सलीम मलिक (52 मैच, 1534 रन), इजाज अहमद (53 मैच, 1533 रन), शाहिद आफरीदी (67 मैच 1524 रन) रहे हैं. अभी खेल रहे खिलाड़ियों में बाबर आजम ने 7 मैचों में 28 के एवरेज और 72.41 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं. ऐसे में बाबर अपने इस रिकॉर्ड को भारत के खिलाफ वनडे में बेहतर करना चाहेंगे.
पाकिस्तान के भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे सफल गेंदबाज
वसीम अकरम भारत के खिलाफ 48 वनडे मैचों में 60 विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम के सबसे सफल वनडे गेंदबाज हैं. इसके बाद सकलैन मुश्ताक (36 मैच, 57 विकेट), आकिब जावेद (39 मैच, 54 विकेट), शोएब अख्तर (28 मैच, 41 विकेट), शाहिद आफरीदी (67 मैच, 38 विकेट) का नंबर है. वहीं, पाकिस्तानी टीम में अभी खेल रहे हसन अली, शादाब खान और शाहीन शाह आफरीदी ने टीम इंडिया के खिलाफ 5-5 विकेट हासिल किए हैं.
Advertisement
अहमदाबाद में विराट कोहली का रिकॉर्ड है खराब
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में शानदार रहा है. उन्होंने यहां 5 वनडे मैचों में 114 के एवरेज से 342 रन बनाए हैं. क्रिस गेल का भी यहां बल्ला चला है, उन्होंने यहां 4 मैचों में 316 रन ठोके हैं. रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 44.20 के एवरेज से 221 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर (5 मैच, 221 रन), सौरव गांगुली (3 मैच 190 रन) बना पाए हैं. विराट कोहली यहां 7 वनडे में 25.14 के मामूली एवरेज से 176 रन बनाए हैं. ऐसे में यह बात भारत के लिए चिंता का सबब रहेगा.
अहमदाबाद में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
अहमदाबाद में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज कपिल देव (6 मैच, 10 विकेट) हैं. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 वनडे मैचों में यहां 9 विकेट निकाले हैं. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने यहां 3 वनडे मैच खेले हैं और दोनों ने 5-5 विकेट लिए हैं.