Cricket
oi-Amit Kumar
Sunil
Gavaskar
On
India
vs
South
Africa
1st
T20:
भारत
और
साउथ
अफ्रीका
के
बीच
पहला
टी-20
मुकाबला
बारिश
के
कारण
रद्द
कर
दिया
गया।
डरबन
में
होने
वाले
इस
मुकाबले
से
पहले
ही
बारिश
ने
खलल
डालने
का
काम
किया।
बारिश
की
वजह
से
इस
मुकाबले
का
टॉस
भी
नहीं
हो
सका
और
बिना
एक
भी
गेंद
फेंके
ही
इस
मुकाबले
को
रद्द
कर
दिया
गया।
दोनों
टीमों
के
लिए
तैयारी
का
मौका:
टी-20
वर्ल्ड
कप
से
पहले
भारत
और
साउथ
अफ्रीका
दोनों
के
लिए
यह
टी-20
सीरीज
काफी
अहम
माना
जा
रहा
है।
पहला
मैच
बारिश
के
कारण
रद्द
होने
के
बाद
अब
फैंस
की
नजरें
दूसरे
मुकाबले
पर
टिकी
हुई
है।
भारत
और
साउथ
अफ्रीका
के
बीच
दूसरा
टी-20
मुकाबला
मंगलवार
यानी
कि
12
दिसंबर
को
खेला
जाएगा।
सूर्यकुमार
यादव
की
कप्तानी
में
भारतीय
टीम
की
कोशिश
दूसरे
मुकाबले
में
दमदार
प्रदर्शन
करने
की
होगी।

मैदान
नहीं
तैयार:
पहला
मैच
बारिश
में
धुलने
के
बाद
भारतीय
टीम
के
पूर्व
क्रिकेटर
सुनील
गावस्कर
ने
निराशा
जाहिर
की
है।
पूर्व
भारतीय
कप्तान
और
महान
बल्लेबाज
सुनील
गावस्कर
के
मुताबिक
बारिश
के
समय
मैदान
को
पूरी
तरह
से
ढका
जाना
जरूरी
है।
लेकिन
यहां
पर
ऐसा
देखने
को
नहीं
मिला।
बारिश
के
कारण
मैच
शुरू
नहीं
हो
पाया
लेकिन
बीच-बीच
में
जब
बारिश
रुकी
तो
भी
मैदान
मैच
शुरू
करने
के
लिए
तैयार
नहीं
था।
गावस्कर
का
भी
फूटा
गुस्सा:
स्टार
स्पोर्ट्स
के
कंमेट्री
पैनल
के
दौरान
बात
करते
हुए
गावस्कर
ने
नाराजगी
जाहिर
की।
उन्होंने
कहा
कि
आखिर
क्यों
दुनिया
भर
के
क्रिकेट
स्टेडियम
में
बारिश
की
स्थिति
में
पूरे
मैदान
को
कवर
नहीं
किया
जाता।
गावस्कर
ने
बताया
कि
क्रिकेट
बोर्ड
के
पास
इतना
पैसा
जरूर
होता
है
कि
वह
एक्स्ट्रा
कवर्स
खरीद
कर
मैदाने
को
पूरी
तरह
ढक
सके
और
ऐसी
स्थिति
से
बचा
जा
सके।
Viswanathan
Anand
Birthday:
मां
की
वजह
से
शतरंज
के
जादूगर
बने
विश्वनाथन
आनंद,
जीत
चुके
हैं
कई
अवार्ड
गावस्कर
ने
इंग्लैंड
में
हुए
2019
के
वर्ल्ड
कप
को
याद
करते
हुए
कहा
कि
टूर्नामेंट
में
बारिश
के
कारण
कई
मैच
नहीं
हो
सके
थे।
क्योंकि
बारिश
रुकने
के
बावजूद
मैदान
का
बाकी
हिस्सा
ढका
ना
होने
के
कारण
तैयार
नहीं
था।
-
World Cup 2023: ईशान नहीं…नंबर 4 के लिए इन दो स्टार के बीच होगी फाइट, सुनील गावस्कर ने किया बड़ा दावा
-
सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा 10 साल बाद भारत को खेलों का देश माना जाएगा
-
Asia Cup 2023: आखिर क्यों एशिया कप से युजवेंद्र चहल हुए बाहर, सुनील गावस्कर ने बताई बड़ी वजह
-
वेस्टइंडीज से मिली हार को लेकर गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, बताया IPL और देश के लिए खेलने में क्या है फर्क
-
‘बहुत ज्यादा पैसा आने से…,’ कपिल देव ने सुनील गावस्कर को लेकर स्टार खिलाड़ियों को लगाई फटकार
-
IND vs WI: रोहित-कोहली को विंडीज दौरे पर चुनने के लिए गावस्कर ने उठाए सिलेक्टरों पर सवाल
-
रोहित शर्मा का नाम लेकर सुनील गावस्कर ने MS Dhoni पर किया कटाक्ष, बोले- टीम हारी लेकिन कप्तान नहीं बदला
-
‘बार-बार हो रहे हैं फेल फिर भी…’, सुनील गावस्कर ने बताया, मौजूदा खिलाड़ियों में कोई नहीं लेता उनसे सलाह
-
Sanjay Manjrekar Birthday: जबरदस्त फॉर्म में होने के बावजूद ले लिया था संन्यास, फैंस करते थे गावस्कर से तुलना
-
सुनील गावस्कर का बड़ा खुलासा, अब भी वह एक चीज याद आते ही रोने लगते हैं
-
Sunil Gavaskar: दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों के सामने भी गावस्कर ने नहीं पहना कभी हेलमेट, जानें उनके रिकॉर्ड्स
-
Sunil Gavaskar Birthday: ‘कानपुर के जमाई बाबू हैं गावस्कर, अपनी ही फैन पर हो गए थे लट्टू’, पढ़ें Love Story
English summary
India vs South Africa 1st T20 Weather Sunil Gavaskar Angry After Washout