
01:31 PM, 17-Sep-2023
IND vs SL Live: दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचीं
भारत और श्रीलंका की टीमें प्रेमदासा स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। श्रीलंकाई टीम भी काफी आत्मविश्वास से भरी है क्योंकि घरेलू टीम वनडे लगातार 15 वनडे जीतकर शानदार लय में चल रही है। श्रीलंकाई टीम को अपने मुख्य स्पिनर महीश तीक्ष्णा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि वह मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। बल्लेबाजी में श्रीलंका के पास कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका हैं तो गेंदबाजी में स्पिनर वेलालागे अच्छी लय में हैं। टीम को तीक्ष्णा की कमी खल सकती है।
01:01 PM, 17-Sep-2023
IND vs SL Live: विराट-हार्दिक से होगी बल्लेबाजी मजबूत
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को सुपर फोर मैच में अपने पांच मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था जो अब फाइनल में वापसी करेंगे। टीम को इस मैच में छह रन की हार मिली थी। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की फाइनल में वापसी से बल्लेबाजी इकाई निश्चित रूप से मजबूत होगी जो बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझती दिखी थी।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शीर्ष स्तरीय शतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी अन्य बल्लेबाज मध्य के ओवरों में स्ट्राइक अच्छी तरह रोटेट नहीं कर सके जिससे निचले क्रम के सामने बड़ा लक्ष्य बचा था। इस मैच से यह भी साफ दिखा कि भारत को अपनी इस समस्या पर भी काम करना होगा कि शुरुआती विकेट झटकने के बावजूद वह प्रतिद्वंद्वी टीम को समेटने में असफल रहा।
भारत ने बांग्लादेश के 59 रन पर चार विकेट झटक लिए थे, लेकिन उसके गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी रन दे दिए जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम 265 रन का अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी से यह समस्या सुलझ जाएगी जब ये रविवार के मैच में वापसी करेंगे।
12:32 PM, 17-Sep-2023
IND vs SL Live: 2018 के बाद कोई खिताब नहीं जीत पाया भारत
भारत ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अंतिम खिताब 2018 में जीता था जब रोहित की टीम ने दुबई में एशिया कप में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था। इस जीत के बाद से भारत महत्वपूर्ण मैचों और मौकों पर महारत हासिल करने में नाकाम रहा। भारत 2019 वनडे विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा। 2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उसे न्यूजीलैंड से और 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। पिछले साल के एशिया कप में भी टीम अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में विफल रही जिसमें श्रीलंका ने खिताब जीता जो टी20 प्रारूप में खेला गया था।
12:24 PM, 17-Sep-2023
IND vs SL Final Live: भारत सात बार का चैंपियन
भारत ने यह टूर्नामेंट छह बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है, जबकि श्रीलंका पांच बार वनडे और एक बार टी20 में विजेता रही है। पिछले साल यूएई में यह टूर्नामेंट टी20 में खेला गया था जिसमें श्रीलंका जीता था। भारतीय टीम ने पिछले पांच वर्षो में कोई खिताब नहीं जीता है जिससे रविवार को उसके लिए अपनी कैबिनेट में एक और ट्रॉफी शामिल करने का अच्छा मौका होगा।
10:51 AM, 17-Sep-2023
IND vs SL Final Live: वनडे एशिया कप में बराबरी की टक्कर
वनडे एशिया कप में भारत और श्रीलंका 20 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से 10 मैच भारत और 10 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। टक्कर बराबरी की है। पिछली बार यह दोनों टीमें एशिया कप में इसी साल सुपर फोर में भिड़ी थीं। तब भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया था। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला गया था।
10:50 AM, 17-Sep-2023
IND vs SL Final Live: भारत का श्रीलंका में उसके खिलाफ रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ उनके घर में भारतीय टीम 65 वनडे मैच खेल चुकी है। इसमें से भारत ने 31 और श्रीलंका ने 28 मुकाबले जीते हैं। छह मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि, दोनों के बीच श्रीलंका में पिछले पांच वनडे में भारत ने चार मैच जीते हैं। एक में दासुन शनाका की टीम को जीत मिली।
10:35 AM, 17-Sep-2023
IND vs SL Live: दोनों टीमों के आंकड़े
भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक वनडे में 166 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। 11 मैच बेनतीजा और एक मुकाबला टाई रहा।
10:28 AM, 17-Sep-2023
IND Vs SL Live Updates: आठवीं बार खिताब जीतने उतरेगा भारत, श्रीलंका से मिलेगी कड़ी टक्कर, देखें आंकड़े
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आखिरकार एशिया कप 2023 अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। 19 दिनों के इस टूर्नामेंट का आज 13वां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत ने सात और श्रीलंका ने छह बार इस खिताब को जीता है। पिछली बार भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था और अब टीम की नजर पांच साल बाद आठवीं बार इस खिताब को जीतने पर होगी।