India Mobile Congress 2023: Reliance ने पेश किया जियो स्पेस फाइबर, अनकनेक्टेड इलाकों को सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट टेक्नोलॉजी से करेगा कनेक्ट – Reliance jio introduced jio space fiber to connect unconnected areas through satellite based gigabit technology, know the details here


इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress 2023) का आगाज हो गया है। इस इवेंट की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। इस इवेंट में टेक्नोलॉजी से जुड़ें कई अहम मुद्दों पर बात की जाएगी। इस इवेंट में जियो ने जियो स्पेस फाइबर को पेश किया जो देश के अनकनेक्टड इलाकों को सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट टेक्नोलॉजी से जोड़े रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *