क्रिकेट प्रशंसकों में छाई मायूसी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और चंडीगढ़ के शुभमन गिल जैसे ही क्रीज पर उतरे तो शहर में स्क्रीन पर मैच देख रहे प्रशंसकों में उत्साह का संचार हो गया। शुरुआती चरण में चौकों और छक्कों की बरसात से दर्शक काफी उत्साहित दिखे लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा के विकेट गिरते ही प्रशंसकों में मायूसी छा गई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए महा मुकाबले को लेकर शहर में काफी तैयारियां की गई थीं। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शहर के होटलों, क्लबों, हॉस्टलों, मार्केट में बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया गया था लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों को उस समय गहरा झटका लगा जब ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से भारत को हरा दिया। इस मैच को देखने के लिए शहर के क्रिकेट प्रशंसक दोपहर से ही टीवी स्क्रीन पर नजरे गड़ाए बैठे थे। मैच के चलते सड़कों पर कम ही चहल पहल देखने को मिली।
शुभमन गिल ने किया निराश
शुभमन गिल महज चार रन बनाकर पवेलियन लौटे तो फैंस में निराशा छा गई। शुभमन के विकेट से प्रशंसकों को गहरा झटका लगा। सेक्टर 22 की मार्केट में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने पहुंचे सेक्टर 30 के मनोज, रवि और श्याम चंद ने कहा कि वह शुभमन गिल के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं। वे आज उनकी लंबी पारी देखना चाहते थे लेकिन गिल के प्रदर्शन ने निराश किया।