India Vs New Zealand LIVE Score and Updates, Cricket World Cup 2023: 20 साल से जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के पल-पल अपडेट्स


live Updates

India Vs New Zealand LIVE Score and Updates, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में प्रचंड फॉर्म में चल रही टॉप दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड रविवार 22 अक्टूबर को दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में आमने-सामने होगी. भारत और न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी चार मैच जीते हैं. रविवार को हारने वाली टीम का विजय रथ रविवार को थम जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों को झटका लगा है. भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण ये मुकाबला नहीं खेलेंगे. प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव की वापसी हो सकती है. वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का भी मैदान पर उतरना मुश्किल है. केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में टॉम लाथम कप्तानी करेंगे. भारत पिछले 20 साल से विश्वकप के मुकाबलों में न्यूजीलैंड से नहीं जीता है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया न सिर्फ जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी बल्कि विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना भी चाहेगी. जानिए भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के पल-पल के अपडेट्स.

India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, India Squad: विश्वकप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, New Zealand Squad: विश्वकप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.   

21 Oct, 2023

11:28 PM

India Vs New Zealand Live Updates, Points Table Standings: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले अंक तालिका का हाल 

Standing

Teams

Match

Won

Lost

Points

NRR

1

New Zealand

4

4

0

8

1.923

2

India

4

4

0

8

1.659

3

South Africa

4

3

1

6

2.212

4

Australia

4

2

2

4

0.193

5

Pakistan

4

2

2

4

-0.456

6

Bangladesh

4

1

3

2

-0.784

7

Netherlands

4

1

3

2

-0.79

8

Sri Lanka

4

1

3

2

-1.048

9

England

4

1

3

2

-1.248

10

Afghanistan

4

1

3

2

-1.25

21 Oct, 2023

08:57 PM

India Vs New Zealand Live Updates, Indian Team Dharamshala Record: धर्मशाला में टीम इंडिया का 50-50  रिकॉर्ड

धर्मशाला के मैदान पर अभी तक कुल सात वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें तीन बार पहले बैटिंग और चार बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. टीम इंडिया ने यहां चार मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली है.
 

21 Oct, 2023

08:51 PM

India Vs New Zealand Live Updates: राहुल द्रविड़ ने कहा- ‘शार्दुल ठाकुर का रोल होगा अहम’

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘शार्दुल ठाकुर का बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में महत्वपूर्ण रोल है, वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. हार्दिक के न होने पर अब हमारे पास 3 गेंदबाज या 3 स्पिनर के साथ जाने के भी कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं.’

21 Oct, 2023

08:43 PM

ICC World Cup 2023 IND VS NZ, India Playing 11: सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं. टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी आखिरी 11 में जगह बना सकते हैं. 

21 Oct, 2023

08:43 PM

ICC World Cup 2023 IND VS NZ World Cup, Head to Head: वर्ल्ड कप में भारत पर भारी पड़ा है न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं. न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 में जीत दर्ज की है। 1 मैच बेनतीजा रहा है. वनडे विश्व कप में दोनों के बीच पहला मुकाबला 1975 में खेला गया था. आखिरी बार दोनों टीमें विश्वकप 2019 सेमीफाइनल में आमने-सामने थे. महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी वनडे मैच था. भारत ने आखिरी बार साल 2003 विश्वकप में न्यूजीलैंड को सात विकेटों से हराया था.

21 Oct, 2023

08:41 PM

ICC World Cup 2023 IND VS NZ Head to Head: हेड टू हेड में न्यूजीलैंड भारी

टीमें अब तक वनडे में कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. टीम इंडिया ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, सात मैच बेनतीजा और 1 मैच टाई रहा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *