पटना: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पवेलियन में जय श्रीराम की नारेबाजी होने पर आरजेडी ने अपनी बात रखी है। आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह बीजेपी की तरफ से पूरी तरह से प्लांटेड था। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हार के डर से बीजेपी इस तरह के काम करवा रही है, लेकिन जनता इन्हें बाहर करने का मन बना चुकी है।
शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच इतिहास में पहली बार नहीं हुआ है। लंबे समय से दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होता रहा है। क्रिकेट की दुनिया में भारत का नाम रहा है। वर्ल्ड कम जीतने में, टी20 वर्ल्ड कप जीतने में, लेकिन जब अहमदाबाद में मैच हो रहा था और पाकिस्तान हार रहा था तब वहां नारे लगाए जा रहे थे। केंद्रीय मंत्री इस घटना को फेसबुक पर लिख रहे हैं, इससे पता चलता है कि यह प्लांटेड था। इसका मतलब है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बच गया है। इनके पास केवल एक ही मुद्दा है जय श्रीराम। कर्नाटक चुनाव में पीठपर हनुमान जी का ऐसा गदा पीठ पर लगा कि वहीं गिर गए। इस बार राम इनकी नैया पार नहीं लगाएंगे। इस बार इंसान नैया पार लगाएंगे और यह इंडिया गठबंधन के साथ है।
महुआ मोइत्रा के बचाव में RJD
आरजेडी के नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के अंदर पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने वाले नेताओं की संख्या एक नहीं अनेक है। निशिकांत दुबे पर कई बार आरोप लगे हैं। वह क्या-क्या लेकर जीवन में क्या-क्या किए हैं यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। असल बात यह है कि बीजेपी परेशानियों में है। चाहे वह बिहार झारखंड में हो या देश के स्तर पर हर जगह बीजेपी परेशान है। बिहार ने जो रास्ता दिखाया है, एकता का ए टू जेड का, नौजवान का, युवा का, महंगाई के सवाल का, ये जो इंडिया गठबंधन का कुनबा बना है इससे बीजेपी घबरा गई है। निशिकांत दुबे तो बिन मामूल के कुछ भी करते ही नहीं। वह तो रूम में भी जाते हैं तो मामूल के साथ जाते हैं। बता दें कि देवघर से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाए हैं कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कारोबारी हीरानंदानी से पैसे लेकर अडाणी ग्रुप को नुकसान पहुंचाने के लिए संसद में सवाल पूछे।
‘देश की आजादी में बीजेपी या RSS का कोई योगदान नहीं’
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर कहा गया है कि मोहम्मद अली जिन्ना नहीं, बल्कि हिन्दू महासभा के कारण भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ है। उनके इस बयान पर आरजेडी नेता ने कहा कि मान लेना चाहिए कि हिन्दुस्तान के बंटवारे में हिंदू महासभा ने जहर घोला होगा। आजादी की लड़ाई में बीजेपी या आरएसएस का कोई कुनबा कभी नहीं रहा। मुखबिरी में जरूर रही है। लेकिन देश की आजादी बीजेपी और आरएसएस का योगदान ढूंढेंगे तो दूर-दूर तक नहीं मिलेगा। असल सवाल यह है कि बीजेपी वाले 2024 के चुनाव को लेकर परेशान हैं, इसलिए तब तक ये लोग कभी हिंदुस्तान कभी पाकिस्तान करते रहेंगे। ये नौजवान, किसान, महंगाई, गिरती हुई अर्थव्यवस्था की चर्चा नहीं करेंगे। कभी हिंदू, कभी मुसलमान, कभी मंदिर तो कभी मस्जिद जिससे आमजन को कोई मतलब नहीं है। आमजन को रोटी चाहिए। आमजन को काम चाहिए। उसकी चर्चा करो ना। देश की प्रधानमंत्री 10वें साल में प्रवेश कर गए उनको कम से कम देश के लिए एक काम बताना चाहिए। वह काम जो देशहित में जनता के लिए किया गया हो। नौजवान, किसान और देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक काम बता दें। इनके राज में कभी उन्माद बढ़ा, असुरक्षा बढ़ी। केवल अडाणी पैदा हो गए। ये लोग दो चार काम गिनाएं जो देश के लिए किया है।