Indian Railways: भारत गौरव यात्रा ट्रेन में 90 यात्रियों को फूड पॉइजिनिंग, रेलवे ने दी सफाई


चेन्नई और पलिताना (गुजरात) के बीच एक स्पेशल ट्रेन में सवार लगभग 90 यात्रियों को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. मंगलवार शाम को महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों ने सभी यात्रियों को देखा और उनका जरूरी इलाज किया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन 50 मिनट बाद अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई.

इस मामले पर सफाई देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि ‘भारत गौरव’ ट्रेन को एक ग्रुप ने गुजरात के पालीताना में एक धार्मिक समारोह के लिए निजी तौर पर बुक किया था. उन्होंने कहा कि समूह ने निजी तौर पर भोजन खरीदा था और इसकी आपूर्ति रेलवे या भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि यात्रियों द्वारा खाया गया खाना पेंट्री कार में तैयार किया गया था.

चेन्नई से पुणे आ रही भारत गौरव यात्रा ट्रेन में जब रात को यात्रा के समय यात्रियों को खाने के बाद परेशानी होने लगी, तब तुरंत पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाई गई और इन यात्रियों के इलाज के लिए पुणे रेलवे स्टेशन पर  व्यवस्था की गई. ससून हॉस्पिटल में सभी बाधितों को दाखिल कर दिया गया, अब सभी यात्रियों की हालत स्थिर है.

Advertisement

रेलवे अधिकारी ने कहा, “सोलापुर और पुणे के बीच एक कोच के लगभग 80 से 90 यात्रियों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की. उन्होंने मतली, दस्त और सिरदर्द की शिकायत की. पुणे स्टेशन पर डॉक्टरों की एक टीम ने सभी यात्रियों की देखभाल की और उन्हें इलाज मुहैया कराया.  50 मिनट बाद ट्रेन रवाना हो गई थी. सभी यात्रियों की हालत स्थिर है.”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *