How To Open Food Stall In Railway Station: रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसके अलावा देशभर में भारतीय रेलवे के जगह-जगह पर कई स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर कई तरह के फूड स्टॉल होते हैं, ताकि सफर करने वाले यात्रियों को खाने-पीने का सामान मिल सके। वहीं क्या आपको पता है भारतीय रेलवे आपको कमाई का एक बेहतरीन मौका दे रहा है। इसमें रेलवे पैंट्री कार के जरिए लोगों को कमाई का अवसर प्रदान कर रहा है। अगर आप भी इसका लाभ लेकर रेलवे के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि भारतीय रेलवे पर फूड स्टॉल या बुक स्टॉल लगाने का ऑर्डर आखिर कैसे मिलता है और इसमें खर्च कितना आता है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे स्टेशन पर स्टॉल खोलने के लिए टेंडर जारी करता है। इस टेंडर के माध्यम से आवेदन करके आप लाइसेंस ले सकते हैं।
आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग स्टॉल को खोलने के लिए लागत भी अलग-अलग आती है। बुक स्टॉल, फूड स्टॉल और चाय-काफी का स्टॉल अगर आप लगाते हैं।
ऐसे में आपका करीब 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। अगर आप रेलवे स्टेशन पर स्टॉल खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और फोटो का होना जरूरी है।
इसके बाद आपको आईआरसीटीसी और इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर टेंडर लेने के लिए टेंडर सेक्शन में जाना है। यहां आपको संबंधित रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल की उपलब्धा के बारे में पता चल जाएगा। वेबसाइट पर आपको किराया और फूड स्टॉल को लेकर बाकी जानकारी भी मिल जाएगी।