Indore: जत्रा का भूमि पूजन हुआ, पोद्दार प्लाझा में तीन नवंबर से लगेगा संस्कृति का महाकुंभ


Indore jatra Marathi samaj event 3 November poddar plaza

इंदौर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, स्वादिष्ट भोजन और तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रमों से सजा जत्रा 3 नवंबर से इंदौर में शुरू होने वाला है। 5 नवंबर तक चलने वाले जत्रा कार्यक्रम में इस बार शहरवासियों को पोद्दार प्लाझा में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी।

गुरुवार को मराठी सोशल ग्रुप द्वारा कार्यक्रम का भूमिपूजन हुआ। इसमें आध्यात्मिक संत दादा महाराज शास्त्री, अतिरिक्त महाअधिवक्ता अर्चना खेर, समाज सेवी एवं वरिष्ठ उद्योगपति निरंजन भाई देसाई एवं आतिश जाधव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भूमि पूजन के पश्चात इस वर्ष जत्रा के लिए बनाए गए गीत का भी लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। 

संस्था के सुधीर दांडेकर एवं राजेश शाह ने बताया कि इस वर्ष फूड झोन में भी गृहणियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह दिखाया है और फूड झोन के सभी स्टाल्स बुक हो गए हैं। सुप्रिया पुंडलिक एवं संकेता देशकुलकर्णी ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट के भी सभी स्टाल्स बुक हो गए हैं।

संस्था के सदस्यों ने सामूहिक रूप से गणपति अथर्वशीर्ष आवर्तन का पाठ किया। मुख्य अतिथि अर्चना खेर ने बोला कि में हर वर्ष जत्रा में आती हूं लेकिन इस बार भूमि पूजन में अतिथि के रूप में आना मुझे बहुत ही अच्छा लगा। संत दादा महाराज शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में बोला कि जत्रा के आयोजन की चर्चा सम्पूर्ण प्रदेश ही नहीं देश में होती है। मैं जत्रा के आयोजकों को शुभकामना एवं आशीर्वाद देता हूं कि आपका यह आयोजन और नई ऊंचाइयां छुए और खूब यश कीर्ति प्राप्त करे। उद्योगपति निरंजन भाई देसाई एवं आतिश जाधव ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए कामना की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार हर्षवर्धन लिखिते ने किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *