इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी कार में एक युवक ने आग लगा दी. हालांकि तुरंत सामने वाले घर से निकलकर दूसरे युवक ने आग बुझा दी. इससे कार को खास नुकसान नहीं हो सका.
इंदौर। शहर में घर के बाहर खड़ी कारों में पथराव कर तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कुछ घटनाओं में ऐसा दहशत फैलाने के लिए किया जाता है तो वहीं, आग लगाने की घटनाएं आपसी रंजिश का नतीजा होता है. हालांकि अधिकांश मामले सीसीटीवी में कैद होने के कारण इस प्रकार की हरकत करने वाले पकड़ गए. लेकिन इसके बाद भी इस प्रकार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ये घटनाएं तब अंजाम दी जाती हैं, जब लोग रात में गहरी नींद में होते हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच : इंदौर में एक बार फिर घर के सामने खड़ी कार में एक युवक ने आग लगा दी. ये घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार में एक युवक ने आग लगा दी. हालांकि तुरंत सामने वाले घर से निकलकर दूसरे युवक ने आग बुझा दी. इससे कार को खास नुकसान नहीं हो सका. आग लगाने की घटना को एक बदमाश ने अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सिद्धार्थ चौहान ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है.
पड़ोसियों ने आग बुझाई : फरियादी ने शिकायत में बताया है कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति जो लाल टी शर्ट पहने था, वह आया और थोड़ी देर कार को देखता रहा. इसके बाद कार में कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाला. कार में आग भड़कते ही वह मौके से फरार हो गया. आग लगने की घटना को उसके घर के सामने रहने वाले आकाश सेन और अजय चौरसिया ने देखी. उन्होंने आग बुझाकर तुरंत हमें सूचना दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.