Indore Food Festival: इंदौर की जुबां पर चढ़ेगा देश के सभी प्रांतों का जायका – Indore Food Festival Tastes of all the provinces of the country will be on the lips of Indore


Indore Food Festival: फूड फेस्टिवल, होटल द पार्क में शुरू हुआ देश के विभिन्न प्रांतों के व्यंजन का महोत्सव।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Sat, 10 Feb 2024 08:28 AM (IST)

Updated Date: Sat, 10 Feb 2024 08:28 AM (IST)

Indore Food Festival: इंदौर की जुबां पर चढ़ेगा देश के सभी प्रांतों का जायका
इंदौर फूड फेस्टिवल

HighLights

  1. देश में इसी तरह हर प्रांत, हर शहर का अपना अलग ही स्ट्रीट फूड है, जिसकी बानगी इन दिनों शहर में भी दिख रही है।
  2. इन स्ट्रीट फूड में कई ऐसे व्यंजन हैं, जो स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी खास हैं।
  3. स्ट्रीट फूड की बानगी लिए इंदौर में स्ट्रीट फूड फेस्टिवल आरंभ हुआ।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Food Festival। गुजरात के स्ट्रीट फूड में केवल दाबेली और कढ़ी-फाफड़ा ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि रंधेरी भी बहुत प्रसिद्ध है। यह एक ऐसा व्यंजन है, जो स्वाद और सजावट दोनों का बेहतर तालमेल लिए हुए है। इसमें मैदे की छोटी पूड़ी बनाकर उसे तला जाता है और उस पर सब्जी डाली जाती है। यह सब्जी सूखे मटर से तैयार होती है। मसालेदार सब्जी हल्की गीली होती है। पूड़ी पर सब्जी डालकर उस पर अलग-अलग तरह की कई चटनियां, अचार आदि डाले जाते हैं। चटनी में धनिया, पोदिना और इमली की चटनी प्रमुख हैं। चटनी के बाद उस पर प्याज, हरा धनिया और फीकी बारिक सेंव डालकर परोसा जाता है।

देश में इसी तरह हर प्रांत, हर शहर का अपना अलग ही स्ट्रीट फूड है, जिसकी बानगी इन दिनों शहर में भी दिख रही है। खास बात तो यह है कि इन स्ट्रीट फूड में कई ऐसे व्यंजन हैं, जो स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी खास हैं।

naidunia_image
स्ट्रीट फूड की बानगी लिए शहर में शुक्रवार से स्ट्रीट फूड फेस्टिवल आरंभ हुआ। यह फूड फेस्टिवल होटल द पार्क में शुरू हुआ, जहां देश के विभिन्न प्रांत के व्यंजन इंदौरी शेफ द्वारा तैयार कर परोसे जा रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे पारंपरिक व्यंजन भी हैं, जो अब स्ट्रीट फूड का हिस्सा बन चुके हैं। इनमें बिहार का लिट्टी चोखा, महाराष्ट्र की पुरणपोली और जम्मू का कलादी कुलचा प्रमुख हैं।
naidunia_image

बरकरार रखा है व्यंजनों का मूल स्वाद

शेफ संतोष यादव बताते हैं कि हर व्यंजन को उसके मूल स्वाद के अनुरूप तैयार किया गया है ताकि इंदौर के लोग हर प्रांत के जायके का वास्तविक आनंद ले सकें। इनमें प्रमुख रूप से मुल्तानी मोठ कचोरी, घुघनी, झालमुरी, मट्ठे छोले, चीले, अप्पे, रसम पुचका, कोट्टू पराठा, बाम्बे सेंडविच, ढोकला आदि शामिल हैं।
naidunia_image

इसलिए है यह खास

1. राम लड्डू : इसका नाम बेशक राम लड्डू है, लेकिन इसका न तो आकार लड्डू की तरह है और ना ही स्वाद। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा का यह स्ट्रीट फूड स्वाद में नमकीन होते हुए सेहतमंद होता है। मूंग और चने की दाल को भिगोकर उसे पीसा जाता है। फिर उसके वड़े बनाकर तला जाता है। इस वड़े को इमली, हरी मिर्च, पोदिना, धनिया और गरम मसाले की कांजी में डालकर कुछ देर रखा जाता है। परोसते वक्त इस पर खास तरह की खट्टी-मीठी और तीखी चटनी डाली जाती है। इस चटनी में खीरा, मूली, प्याज आदि शामिल होते हैं। दालों का समावेश होने से यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत है और चटनी के रूप में फायबर भी मिलता है।

2. कलादी कुलचा : जम्मू का यह स्ट्रीट फूड भी सेहत से भरपूर है। इसकी खास बात तो यह है कि पीजा बेस की तरह दिखने वाला कलादी घर में दूध से बने चीज से तैयार होता है। इसे तवे पर इस तरह सेका जाता है कि चीज बाहर न निकले। इससे इसकी ऊपरी परत तो हल्की-सी कुरकुरी हो जाती है, वहीं अंदर से यह नर्म ही रहता है। इस पर अखरोट से बनी चटनी डाली जाती है। चटनी डालने के बाद उस पर चाट मसाला डाला जाता है। इस चाट मसाले में कई तरह के गरम मसाले होते हैं, सिवाय हींग के। बाद में इस पर टमाटर के बारीक टुकड़े, धनिया पत्ती और बारीक फीकी सेंव डालकर परोसा जाता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *