Indore News: उमरीखेड़ा मनोरंजन पार्क में सात करोड़ से होंगे विकास कार्य। यहां बटरफ्लाई पार्क, ट्रैकिंग एडवेंचर जोन और इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाए।
By Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 04:02 PM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Feb 2024 04:02 PM (IST)
![Indore News: इंदौर के करीब उमरीखेड़ा मनोरंजन पार्क में पर्यटकों के लिए बनेंगे काटेज, स्विस टेंट लगाएंगे](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240205104956542.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
HighLights
- उमरीखेड़ा स्थित मनोरंजन पार्क में ईको टूरिज्म के माध्यम से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
- वन विभाग और ईको टूरिज्म ने लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य का प्रस्ताव बनाया है।
- साढ़े तीन करोड़ रुपये के काम पहले चरण में शुरू करने को लेकर अधिकारियों ने सहमति दी है।
Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। 190 हेक्टेयर में फैले उमरीखेड़ा मनोरंजन पार्क के विस्तार को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है। पर्यटकों के रात में ठहरने को लेकर काटेज से लेकर स्विस टेंट लगाएंगे। चिल्ड्रन पार्क भी रहेगा। बीस से ज्यादा विकास कार्य पार्क में किए जाएंगे। साढ़े तीन करोड़ रुपये से काम पहले चरण में शुरू करने को लेकर अधिकारियों ने सहमति दी है।
हालांकि प्रस्ताव को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी वनमंत्री नागर सिंह चौहान से चर्चा कर रहे हैं। उमरीखेड़ा स्थित मनोरंजन पार्क में ईको टूरिज्म के माध्यम से विकास कार्य करवाए जाएंगे। डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। उसके आधार पर पिछले दिनों एपीसीसीएफ स्मिता राजौरा ने पार्क का निरीक्षण किया। यहां बटरफ्लाई पार्क, ट्रैकिंग एडवेंचर जोन और इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाए।
इन कामों पर सात करोड़ रुपये होंगे खर्च
वन विभाग और ईको टूरिज्म ने लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य करने का प्रस्ताव बनाया है। एक करोड़ 45 लाख से 15 काटेज, 15 स्विस टेंट और 20 अन्य टेंट तैयार होंगे। 85 लाख से पार्क में चिल्ड्रन पार्क, वाच टावर्स, हर्ब्स पार्क, ओपन एयर थिएटर रहेगा। एक करोड 05 लाख रुपये से ट्रैकिंग ट्रेल, साइकलिंग ट्रेल, लोटस पाउंड और लैंडस्कैपिंग वर्क किए जाएंगे।