राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रगति मैदान में चल रहे 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छठ पूजा और क्रिकेट मैच होने के बावजूद रविवार को दर्शकों की खासी भीड़ देखने को मिली। आलम यह था कि छठ पूजा जिन राज्यों में होती है, उनके मंडपों में अधिक भीड़ देखने को मिली।
भीड़ को देख कर कारोबारियों के चेहरे खिल गए
बिहार मंडप में छठ पूजा में चढ़ाया जाने वाला ठेकुआ, खजूर आदि की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में तो इतनी ज्यादा भीड़ थी कि वहां चलना तक मुश्किल हो गया था। रविवार को छठ पूजा के साथ ही विश्व कप का फाइनल मैच होने की वजह से रविवार को इतनी भीड़ के आने की उम्मीद न तो आयोजकों को थी न ही स्टाल लगाने वालों को, लेकिन सुबह से पहुंची भीड़ को देख कर कारोबारियों के चेहरे खिल गए।
दोपहर के बाद भीड़ थोड़ी कम होनी शुरू हुई, क्योंकि क्रिकेट मैच दो बजे से शुरू हुआ और उसके बाद ही छठ पूजा के लिए लोगों को पूजा घाट जाना था। अलबत्ता, छुट्टी का दिन होने से लोगों ने घूमने फिरने के साथ ही क्रिकेट मैच और छठ पूजा का भी लुत्फ उठा लिया। वैसे मेला खत्म होने से पहले एक और सप्ताहांत मिलेगा। हाल नंबर-नौ से लेकर 12 तक में मिश्रित उत्पाद प्रदर्शित हैं।
इन हॉल में ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है
इन हॉल में खाने पीने के समान से लेकर पहनने-ओढ़ने समेत इलेक्ट्रानिक आइटम की भरमार है। कॉस्मेटिक का सामान भी इन्हीं हाल में मिल रहा है। इस कारण भी इन हॉल में ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है। रविवार को तो यहां भीड़ का नजारा देखने लायक था। रविवार को मेला देखने पहुंची भीड़ का फायदा खाने पीने का सामान बेचने वालों ने भी उठाया।
यह भी पढ़ें- छठ पर AAP सरकार की तैयारियां, पूरी दिल्ली में 1000 से ज्यादा घाटों पर करा रही महापर्व का भव्य और शानदार आयोजन
पानी की बोतल तय कीमत पर बिक रही
आसमान छूती कीमतों के बाद भी परिवार के साथ आए लोगों ने अपने बच्चों के लिए खाने का सामान खरीदा। राहत की बात यह थी कि इस बार पानी की बोतल तय कीमत पर बिक रही है। अन्यथा अन्य सभी चीजों की कीमतें आसमान पर थी। लिट्टी चोखा 150 रुपये प्लेट तो पाव भाजी भी इसी रेट में मिल रही है। कोई भी खाने का सामान 150 रुपये प्लेट से नीचे नहीं है। कुछ जगहों पर 200 और 300 रुपये प्लेट तक खाद्य वस्तुएं मिल रही हैं।