आज अनेक तरह के एप टूल वेबसाइट और डिवाइस तमाम भाषाओं में अनुवाद और संवाद को सहज बना रहे हैं। यहां तक कि लिख या बोलकर अनुवाद करने के साथ-साथ इंटरप्रेटर मोड और रियल टाइम अनुवाद भी तकनीकों की मदद से संभव हो रहा है। आज हम भाषांतरण और अनुवाद के तकनीकी विकास पर चर्चा कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानें…