Inzamam ul Haq On Harbhajan Singh: विवादों में इंजमाम उल हक! हरभजन के बाद लारा पर दिया बयान, सुनाई इस्लाम से जुड़ी कहानी


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान ने 9 में से सिर्फ चार मुकाबले जीते और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अपने खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

हरभजन को लेकर इंजमाम का विवादित बयान

हालांकि ब्राबर ब्रिगेड की आलोचना के साथ ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी विवादित बयान भी देने लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने तो भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह को लेकर विवादास्पद बयान दिया. इंजी ने कहा कि हरभजन सिंह मौलाना तारिक जमील से काफी प्रभावित थे और उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी.

इंजमाम ने एक वीडियो में कहा, ‘मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे. नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा था. नमाज के बाद वह हमसे बात करते थे. एक या दो दिन के बाद हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को नमाज पढ़ने के लिए बुलाना शुरू किया. मैंने देखा कि 2-3 और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो जाते थे, वे नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे.’

Advertisement

इंजमाम ने बताया, ‘हरभजन ने एक बार मुझसे कहा था कि दिल कहता है कि वह (मौलाना) जो भी कहें मुझे मान लेना चाहिए. मैंने कहा कि तो उसका अनुसरण करो. आपको क्या रोक रहा है?’ भज्जी ने जवाब दिया कि मैं आपको देखता हूं और फिर रुक जाता हूं. आपकी जिंदगी ऐसी नहीं है. यह हम ही हैं जो अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. हमें दोषी ठहराया जाना चाहिए.’

इंजमाम ने अब ब्रायन लारा को भी घसीटा!

अब 53 साल के इंजमाम उल हक ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को लेकर विवादास्पद बातें कही हैं. इंजमाम ने कहा, ‘कराची में टेस्ट मैच हो रहा था तो मोहम्मद यूसूफ ने ब्रायन लारा को खाने पर दावत दी. उनको दीन की दावत दी. उनको अपने अल्लाह की बातें बताई और इस्लाम के बारे में बताया. ब्रायन लारा ये सब सुनकर खामोश हो गए और कहा कि जिंदगी ऐसे ही गुजारनी चाहिए जैसे मुसलमान जीते हैं.

भज्जी ने इंजमाम को सुनाई खरी-खरी

उधर हरभजन सिंह ने विवादासप्द बयान को लेकर इंजमाम उल हक को जमकर लताड़ा. हरभजन ने X पर लिखा, ‘ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस करता हूं. ये बकवास लोग कुछ भी बोलते हैं.’

इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. इंजमाम को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था. ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम तीन महीने से भी कम समय इस पद पर रहे. इससे पहले इंजमाम ने 2016-19 के दौरान भी चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था. उनके चीफ सेलेक्टर रहने के दौरान ही पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी.

इंजमाम का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Advertisement

इंजमाम उल हक की गिनती पाकिस्तान के महानतम खिलाड़ियों में होती है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम के नाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंजमाम उल हक ने कुल 375 वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए 11701 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में इंजी ने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए.

टेस्ट मैच में भी इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने 120 टेस्ट मैच में 8830 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल थे. इंजमाम 1992 के वर्ल्ड कप में विजेता रही पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *