नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल करने का अहम फैसला लिया है. मुंबई में IOC के 141वें सत्र की बैठक में सोमवार को इस फैसले का ऐलान किया गया. इसके बाद अब साल 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में टी20 के फॉर्मेट में क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. इस तरह 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है.
बीते 15 अक्टूबर से मुंबई में आईओसी का 141वां सत्र जारी है. समिति की यह बैठक 17 अक्टूबर तक चलेगी. आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने समिति के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, ‘भारत के लिए यह फैसला गर्व की बात है. फैसले के लिए आईओसी को धन्यवाद. इससे ओलंपिक्स आंदोलन को मजबूती मिलेगी.’
बता दें कि आज समोवार को आईओसी ने क्रिकेट के टी20 प्रारूप को साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में आधिकारिक तौर पर शामिल करने का फैसला किया. इसके अलावा आईओसी ने सोमवार को एलए गेम्स के लिए रोस्टर में पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ चार अन्य खेलों को शामिल करने के लिए मतदान भी किया. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह खेल को कार्यक्रम में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. क्रिकेट के अलावा, जो पुरुषों और महिलाओं की टीमों के बीच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, उनमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश (मिक्सड) शामिल हैं.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्रिकेट और चार अन्य खेलों को शामिल किया जाएगा. बाख ने 13 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक के समापन के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा था, “हम क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता देख रहे हैं, खासकर टी20 प्रारूप की. विश्व कप (50 ओवर) पहले से ही एक बड़ी सफलता है.”
.
Tags: International Olympic Committee, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 13:19 IST