iOS 17.1 अपडेट के बाद iPhone 15 यूजर्स को कार वायरलेस चार्जिंग में आ रही परेशानी, यहां जानें डिटेल – iOS 17 latest update creating wireless charging problem in motor vehicles know the details here


Apple ने अपने लेटेस्ट iOS अपडेट यानी iOS 17 को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी ने इसके कई माइनर अपडेट पेश किए। इसमें iOS 17.1 को भी शामिल किया गया है। मगर इस अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को जनरल मोटर्स विहिकल में वायरलेस चार्जिंग में समस्याएं आ रही हैं। खासकर लोगों ने शिकायत की है कि इसकी चार्जिंग अपने आप बंद हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *