Apple ने अपने लेटेस्ट iOS अपडेट यानी iOS 17 को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी ने इसके कई माइनर अपडेट पेश किए। इसमें iOS 17.1 को भी शामिल किया गया है। मगर इस अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को जनरल मोटर्स विहिकल में वायरलेस चार्जिंग में समस्याएं आ रही हैं। खासकर लोगों ने शिकायत की है कि इसकी चार्जिंग अपने आप बंद हो रही है।