iPhone यूज़र्स को Pegasus जैसे स्पाइवेयर अटैक का खतरा, Apple ने जारी की चेतावनी


Apple warns iPhone users about spyware attacks: आईफोन मेकर एप्पल ने अपने ग्राहकों को पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि सीमित संख्या में लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। स्पाइवेयर अटैक की जद में आने वाले लोगों में पत्रकार, राजनेता और राजनयिक शामिल हैं। हालांकि, एप्पल ने इन अटैक को लेकर जारी एक सूचना में कहा कि अक्सर ऊंची लागत आने की वजह से कम संख्या में ही स्पाइवेयर को तैनात किया जाता है लेकिन किराये के स्पाइवेयर से हमले ‘जारी हैं और वैश्विक’ स्तर पर किए जा रहे हैं।, टेक्नोलॉजी News, ET Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *