Infinix Smart 8 Plus भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है, जो ऑफर्स के बाद होगी. इसकी ओरिजनल कीमत Flipkart पर 7799 रुपये लिस्टेड है. इसमें Magic Ring नाम का फीचर दिया है, जो आपको iPhone 15 के Dynamic island की याद दिला सकता है. इस फोन में वर्चुअल रैम समेत कई लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया है. आइए इसकी कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.