एपल अपने यूजर्स के लिए आईफोन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। अपकमिंग आईफोन में कैमरा को लेकर बड़े बदलाव मिल सकते हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फ्यूचर आईफोन मॉडल के कैमरा लेंस को बेहतर बनाने की कड़ी में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल कर रही है। एपल एक नए एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन (atomic layer deposition) टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रहा है।