iPhone 16 Pro में मिलेगा दमदार कैमरा, तगड़ी इमेज क्वालिटी के लिए लेंस को लेकर नई टेक्नोलॉजी की चल रही टेस्टिंग – Apple is testing ALD for iPhone camera lenses to reduce artefacts for iPhone 16 Pro models


एपल अपने यूजर्स के लिए आईफोन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। अपकमिंग आईफोन में कैमरा को लेकर बड़े बदलाव मिल सकते हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फ्यूचर आईफोन मॉडल के कैमरा लेंस को बेहतर बनाने की कड़ी में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल कर रही है। एपल एक नए एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन (atomic layer deposition) टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *