IPL ट्रॉफी जिताने वाला कप्तान खोया, बेस्ट बॉलर हो गया अनफिट, इस बार मुश्किल में ‘चैंपियन टीम’


नई दिल्ली. आईपीएल में दो ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता. पहली राजस्थान रॉयल्स और दूसरी गुजरात टाइटंस. राजस्थान की टीम 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बनी थी, जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीता. हार्दिक ने 2023 में भी गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचाया. लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पंड्या गुजरात के साथ नहीं हैं. अब वे मुंबई इंडियंस के पास लौट चुके हैं. लेकिन सिर्फ पंड्या ही ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं, जिसकी कमी गुजरात टाइटंस को खलने वाली है. यह लिस्ट लंबी है.

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उस तेज गेंदबाज की कमी भी खलने वाली है, जो ना सिर्फ इस टी20 लीग का चैंपियन गेंदबाज है, बल्कि जिसने वर्ल्ड कप 2023 में भी सबसे अधिक विकेट झटके थे. नाम है मोहम्मद शमी. स्विंग बॉलिंग के चैंपियन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही सर्जरी कराई है और इस कारण अगले तीन-चार महीने नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था.

केकेआर-लखनऊ-दिल्ली… IPL से पहले 3 टीमें कप्तान को लेकर परेशान, प्लान बी के साथ पड़ेगा उतरना

गुजरात टाइटंस की 2023 और 2024 की टीम में और भी कई बड़े बदलाव हैं. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2023 की टीम में शामिल यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन शनाको को रिलीज कर दिया है. अब ये खिलाड़ी इस टीम के साथ नहीं दिखेंगे.

हार्दिक की जगह शुभमन गिल कप्तान
गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का नया कप्तान बनाया है. शुभमन की इस टीम में अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन और रॉबिन मिंज को नए चेहरे होंगे. गुजरात टाइटंस ने इन सभी को नवंबर 2023 में हुए आईपीएल ऑक्शन के जरिए टीम से जोड़ा है.

गुजरात टाइटंस ने नवंबर 2023 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के पेसर स्पेंसर जॉनसन (10 करोड़ रुपए) पर सबसे बड़ी बोली लगाई थी. टीम ने उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये) पर भी बड़ी बोली लगाई थी. इन दोनों पर ही मोहम्मद शमी की भरपाई करने का दबाव होगा. पंड्या की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई टीम के ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम (Gujarat Titans Full Squad): शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियम्सन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयन्त यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन और रॉबिन मिंज.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2024, Mohammed Shami, Shubman gill


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *