IPL 2024: आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने जेक मैकगर्क; चहल टी20 में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय


IPL 2024: Jake Fraser McGurk record first batter in IPL; Yuzvendra Chahal first Indian to take 350 T20 wickets

चहल और मैकगर्क
– फोटो : IPL/BCCI

विस्तार


आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली के विस्फोटक ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने कुछ ऐसा किया, जो इससे पहले 16 सीजन में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था। वह एक आईपीएल सीजन में तीन बार 20 से कम गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल और निकोलस पूरन समेत सात बल्लेबाजों ने एक सीजन में दो बार 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। जेक इससे आगे निकल चुके हैं।

आईपीएल के सीजन में 20 से कम गेंदों पर सबसे ज्यादा बार अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज

  • जेक फ्रेजर-मैकगर्क: 3 बार
  • यशस्वी जयसवाल: 2 बार 
  • निकोलस पूरन: 2 बार
  • ईशान किशन: 2 बार
  • सुनील नरेन: 2 बार
  • कीरोन पोलार्ड: 2 बार
  • ट्रेविस हेड: 2 बार
  • केएल राहुल: 2 बार

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *