गौतम गंभीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है और टीम आठ मैचों की जीत के बाद 16 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर आ गई है। कोलकाता ने रविवार को लखनऊ सुपरजाएंट्स को हराया। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने विस्फोटक पारी खेली जिसके बाद हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटक कर लखनऊ की पारी लड़खड़ा दी थी। हर्षित ने मैच के बाद केकेआर की सफलता का श्रेयस टीम के पूर्व कप्तान और मेंटर गौतम गंभीर को दिया। उन्होंने कहा कि कोलकाता वैसा ही प्रदर्शन कर रही है जैसा गंभीर खिलाड़ियों से चाहते हैं।
गंभीर के नेतृत्व में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था, जबकि 2011 और 2017 के बीच पांच बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। गंभीर पिछले दो सीजन तक लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ थे, लेकिन केकेआर ने इस सीजन से पहले अपने पूर्व कप्तान को मेंटर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा था।
‘गंभीर के स्टाइल से खेलने पर ध्यान केंद्रित किया’
हर्षित ने कहा, गंभीर के पास काफी समझ है कि किस तरह मैच को हमारे पक्ष में मोड़ना है और इससे हमें काफी मदद मिलती है। सिर्फ इस मैच में ही नहीं, पूरे सीजन के दौरान हमने इस बारे में ध्यान केंद्रित किया कि हम वैसा ही क्रिकेट खेलें जैसा गंभीर हमसे चाहते हैं।
भारत के लिए खेलना है लक्ष्य
हर्षित ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय टीम के लिए खेलने का है। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य भारत के लिए खेलने का है, लेकिन मैं जिस भी फ्रेंचाइजी के खेल रहा हूं मेरी कोशिश मैच के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की होती है।
मैच में क्या हुआ?
कोलकाता ने सुनील नरेन की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम फ्लॉप रहा।