सुशील दोशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईपीएल 2024 धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन के 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ के लिए समीकरण साफ होने लगे हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल कर लखनऊ, हैदराबाद और सीएसके की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पंत की टीम ने राजस्थान को 20 रनों से मात दी और अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस मैच में संजू सैमसन ने विस्फोटक प्रदर्शन किया जबकि दोनों टीमों के ज्यादातर बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। इस पर अब सुशील दोशी ने बात की। उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है।
क्या ज़ोरदार गरमीके चलते #IPL24 खिलाड़ियों को थका रहा ? #RRvDC में अब तक चैंपियन की तरह खेल रही राजस्थान रॉयल्स की हार हुई।#SanjuSamson का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। प्लेऑफ़के लिए #rr व #KKR को केवल एक जीत की दरकार है।२०० रन तो आसानी से बन रहे।क्या टी-२० बन रहा बेसबॉल ?
— Sushil Doshi (@RealSushilDoshi) May 8, 2024
सुशील दोशी का ट्वीट
बुधवार को मशहूर क्रिकेट कमेंटटेटर सुशील दोशी ने ट्वीट किया और आईपीएल से जुड़े तमाम विषयों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “क्या ज़ोरदार गरमीके चलते #IPL24 खिलाड़ियों को थका रहा ? राजस्थान बनाम दिल्ली में अब तक चैंपियन की तरह खेल रही राजस्थान रॉयल्स की हार हुई। संजू सैमसन का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। प्लेऑफ के लिए राजस्थान व केकेआर को केवल एक जीत की दरकार है। २०० रन तो आसानी से बन रहे। क्या टी-२० बन रहा बेसबॉल ?”
मैच का हाल
आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली थी। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद में 86 रन बनाए। उनके आउट होने पर विवाद हुआ। इसके बाद 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर मैच पलट दिया।
केकेआर और राजस्थान को एक जीत की दरकार
इस मुकाबले में मिली हार के बाद भी राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। टीम के खाते में 16 अंक और +0.476 नेट रनरेट है। हालांकि, अब तक राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है लेकिन टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस प्रबल हैं। संजू सैमसन की टीम को अभी तीन मुकाबले और खेलने हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को एक जीत की जरूरत है। वहीं, मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में शीर्ष पर बनी है। टीम के खाते में 16 अंक हैं और उनका नेट रनरेट 1.453 का है। केकेआर लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं। 11 मई को टीम मुंबई से भिड़ेगी जबकि 13 और 19 मई को टीम का सामना क्रमश: गुजरात और राजस्थान से होगा। केकेआर को भी एक जीत की दरकार है।