IPL 2024: ‘पहले से पता था हारने वाले हैं’, दिल्ली की हार के बाद इस दिग्गज ने पंत को निशाने पर लिया


IPL 2024: Virendra Sehwag upset with Delhi Capitals Captain Rishabh Pant after team defeat against KKR

ऋषभ पंत
– फोटो : IPL

विस्तार


ऋषभ पंत ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर टीम को पहाड़ जैसे बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की थी, लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली कैपिटल्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने पंत को निशाने पर लिया। 

केकेआर ने दिया था विशाल लक्ष्य

कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और दिल्ली के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा। केकेआर के लिए सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने धुंआधार बल्लेबाजी की। जवाब में पंत ने 25 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली और इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। इससे पहले पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी पचासा जड़ा था। 903 दिनों के बाद उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। दिल्ली के कप्तान पंत कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिस कारण 15 महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर थे। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन से ही मैदान पर वापसी की और पिछले दो मैचों में बल्ले से जलवा बिखेरा। 

पंत के विकेट गंवाने से निराश हैं सहवाग

सहवाग ने कहा, हां, पंत की पारी अच्छी थी, लेकिन उन्होंने पहले दो मैचों में रन नहीं बनाए और अब जब रन बनाए तो अपना विकेट गंवा बैठे। पंत को टिकना चाहिए था और शतक बनाना था तथा नाबाद 110 या 120 की पारी खेलनी चाहिए थी। पंत ने अच्छी वापसी और वह फॉर्म में भी लौट आए तथा शानदार स्ट्राइक रेट से रन भी बना रहे हैं। पहले ओवर से ही पता था कि हारने वाले हैं और जीतेंगे तो नहीं। यह ऐसा समय होता है जब आप बल्लेबाजी अभ्यास कर सकते हो। नेट्स पर जाने से अच्छा है कि आप यहीं 20 गेंद अतिरिक्त खेलो। इससे आप अभ्यास को मिस कर सकते हो सीधे अगले मैच में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हो। 

टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं पंत

पंत आईपीएल के मौजूदा सीजन में चार पारियों में 38 के औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बना चुके हैं। फिलहाल पंत टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपनी प्रभावशाली पारियों से पंत ने खुद को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का मजबूत दावेदार बना लिया है। आईपीएल 2024 के ठीक बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की कप्तानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। पंत ने भले ही अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है, लेकिन उनकी कप्तानी बेहतर नहीं रही है। दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन अबतक खेले चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में फिलहाल पिछड़ती हुई दिख रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *