IPL 2024: मयंक यादव को सीधे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मिलना चाहिए मौका, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने जताया पूरा भरोसा


mayank yadav

मयंक यादव

तस्वीर साभार : भाषा

मुख्य बातें

  • स्टुअर्ट ब्रॉड ने की मयंक यादव की तारीफ
  • तेज रफ्तार देख इंप्रेस हुआ इंग्लैंड का दिग्गज
  • टीम इंडिया में की एंट्री की मांग

Stuart Broad on Mayank Yadav: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत की नई तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतारा जा सकता है ताकि कैरियर में चोटों का सामना करने के लिये उनका शरीर सख्त हो सके।पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले चुके ब्रॉड का मानना है कि कम उम्र में ही शुरूआत करके यादव शीर्ष स्तर पर बहुत कुछ सीख सकते हैं लेकिन उन्हें उतार चढाव के लिये तैयार रहना होगा।

स्टार स्पोटर्स की कमेंट्री टीम में शामिल ब्रॉड ने यहां चैनल के स्टूडियो में पीटीआई से बातचीत में कहा – ‘मुझे नहीं लगता कि उसे घरेलू क्रिकेट से होकर गुजरने की जरूरत है । शीर्ष स्तर पर खेलकर उसका शरीर खुद ब खुद सख्त हो जायेगा।उसका रनअप अच्छा है और उसे लाइन और लैंग्थ की भी अच्छी समझ है । किसी युवा गेंदबाज के लिये सबसे शीर्ष स्तर पर खेलना अच्छा सबक होता है । मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम उम्र में शुरूआत करके ही बहुत कुछ सीखा । वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ सीख रहा है ।’

भारतीय टीम को मिल गया है खास खिलाड़ी

इंग्लैंड के लिये 604 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा कि 21 वर्ष के मयंक को शीर्ष स्तर पर उतारने से उसे फायदा ही होगा क्योंकि भारत को एक खास गेंदबाज मिल गया है ।उन्होंने कहा -‘मैं तो उसे भारतीय टीम में देखना चाहूंगा । जरूरी नहीं कि वह खेले लेकिन ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ सीख सकत है । भारत को एक खास खिलाड़ी मिल गया है जिसे ढंग से मैनेज करने की जरूरत है ।’

मयंक यादव को खेलना चाहिए तीनों प्रारुप

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा कि ‘उसे यह याद रखना होगा कि खेल में चोट भी लगेगा । वह काफी रफ्तार से गेंद डालता है लेकिन उसकी लय जबर्दस्त है । पहले दो आईपीएल मैचों में किसी तेज गेंदबाज को मैन आफ द मैच चुना जाना अक्सर नहीं होता । मैं उम्मीद करता हूं कि वह तीनों प्रारूप खेलेगा । उसे अपेक्षाओं के दबाव की भी आदत डालनी होगी । उसे हर मैच में तो मैन आफ द मैच पुरस्कार नहीं मिलेगा।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *