हाइलाइट्स
ये 9 स्टाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को दिलाएंगे ट्रॉफी.
महारथियों के नाम देखकर हो जाएंगे हैरान.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में अभी कई महीने शेष हैं, लेकिन कुछ टीमों ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है. इन्हीं टीमों में लखनऊ सुपर जायंट्स का भी नाम शामिल है. 17वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. शुरूआती दो सीजन में एलएसजी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर रहे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पूर्व उन्हें अपने बेड़े से बाहर का रास्ता दिखा है. फ्लावर की जगह आईपीएल 2024 में अब लखनऊ की टीम ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की देखरेख में शिरकत करेगी. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बात करें एलएसजी के प्रमुख स्टाफ के बारे में तो वो इस प्रकार है-
पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में ही रहेगी. राहुल के अलावा टीम के मेंटर गौतम गंभीर बने हुए हैं. बीच में ऐसी चर्चा चल रही थी कि गंभीर अपनी पुरानी टीम केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन ये खबरें केवल अफवाह रहीं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: शोएब अख्तर ने कोलंबो में मौसम को देखते ही भारत को दी चुनौती, कहा कुछ ऐसा जिससे भारतीय फैंस को मिर्ची लगनी तय
एलएसजी के मुख्य कोच अब जस्टिन लैंगर है. वहीं असिस्टेंट कोच के रूप में फ्रेंचाइजी ने दो दिग्गजों को अपने बेड़े में शामिल किया है. इसमें श्रीधरन श्रीराम और विजय दहिया का नाम शामिल है.
आईपीएल 2024 के लिए फ्रेंचाइजी ने अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. वहीं स्पिन गेंदबाजी कोच भारत के घरेलू होनहार क्रिकेटर प्रवीण तांबे हैं.
आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अफ्रीकी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स को अपना फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. इसके अलावा स्ट्रेटेजिक कंसलटेंट एमएसके प्रसाद बने हैं.
आईपीएल 2024 एलएसजी के प्रमुख स्टाफ:
कैप्टन: केएल राहुल
मेंटर: गौतम गंभीर
हेड कोच: जस्टिन लैंगर
असिस्टेंट कोच: श्रीधरन श्रीराम और विजय दहिया
बॉलिंग कोच: मोर्ने मोर्कल
स्पिन बॉलिंग कोच: प्रवीण तांबे
फील्डिंग कोच: जोंटी रोड्स
स्ट्रेटेजिक कंसलटेंट: एमएसके प्रसाद
.
Tags: Gautam gambhir, Indian premier league, KL Rahul, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 12:07 IST