रोहित शर्मा-वसीम अकरम
– फोटो : BCCI/PCB
विस्तार
आईपीएल 2024 अब धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। मुंबई इंडियंस प्लऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि हिटमैन अगले सीजन में एमआई का साथ छोड़ देंगे। दरअसल, इस सीजन से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट ने दिग्गज खिलाड़ी को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा था। इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 12 में से टीम को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।