IPL 2024 शेड्यूल का हुआ ऐलान, 22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच


हाइलाइट्स

आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल का हुआ ऐलान
पहले मैच में चेन्नई और गुजरात का होगा आमना सामना
पहले फेज में 21 मुकाबले खेले जाएंगे

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें एडिशन के लिए गुरुवार को शेड्यूल का ऐलान हो गया. इस टी20 लीग का पहला फेज 22 मार्च से शुरू होगा. उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा. सीएसके की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. देश में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरुआती 17 दिन के लिए आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा हुई है, जिसमें पहले फेज के तहत 21 मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले साल 2019 में भी आईपीएल का आयोजन अलग अलग फेज में हुआ था.

आईपीएल के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी
भारत सहित विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के जरिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी करेंगे. टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल जून-जुलाई में विंडीज और अमेरिका में होना है. चयनकर्ताओं की नजर अपने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी.

IPL Schedule, IPL 2024 Schedule, IPL 17 Schedule, 2024 IPL Schedule, IPL Dates, IPL 2024 Dates, IPL 17 Dates, 2024 IPL Dates, CSK Match Schedule, CSK Match Dates, Chennai Super Kings IPL 2024 Match Dates, Mumbai Indians Match Schedule, Mumbai Indians Match Dates, Mumbai Indians IPL 2024 Match Dates, KKR Match Schedule, KKR Match Dates, Kolkata Knight Riders IPL 2024 Match Dates, Punjab Kings Match Schedule, Punjab Kings Match Dates, Punjab Kings IPL 2024 Match Dates, Delhi Capitals Match Schedule, Delhi Capitals Match Dates, Delhi Capitals IPL 2024 Match Dates, Rajasthan Royals Match Schedule, Rajasthan Royals Match Dates, Rajasthan Royals IPL 2024 Match Dates, sunrisers hyderabad Match Schedule, sunrisers hyderabad Match Dates, sunrisers hyderabad IPL 2024 Match Dates, Lucknow Joints Match Schedule, Lucknow Joints Match Dates, Lucknow Super Joints IPL 2024 Match Dates, Royal Challengers Bangalore Match Schedule, Royal Challengers Bangalore Match Dates, Royal Challengers Bangalore IPL 2024 Match Dates, Gujrat Titans Match Schedule, Gujrat Titans Match Dates, Gujrat Titans IPL 2024 Match Dates

आईपीएल 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान.

मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. शमी इस समय एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. इससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत है. ऐसे में आगामी दिनों में वह यूके में सर्जरी करा सकते हैं. शमी का आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर होना गुजरात जॉयंट्स (Gujarat Giants) के लिए बड़ा झटका है.

आईपीएल 2024 ऑक्शन में बिके थे 72 खिलाड़ी
इससे पहले दिसंबर में आयोजित आईपीएल 2024 ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ी बिके. इनमें 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. कुल 10 फ्रेंचाइजी ने 230.45 करोड़ खर्च किए. इस ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क को सबसे महंगे दाम में खरीदा. केकेआर ने स्टार्क को 20.75 करोड़ में अपना बनाया जो इस लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *