पाकिस्तान सुपर लीग का प्लेऑफ मैच देखने भी फैंस स्टेडियम तक नहीं पहुंचे.Image Credit source: AFP
IPL 2024 को लेकर भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस में अभी से उत्साह और उत्सुकता बढ़ने लगी है. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे मशहूर टी20 लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और उसके क्रिकेट का मजाक उड़ रहा है. इसकी वजह है पाकिस्तान सुपर लीग, जिसका मौजूदा सीजन खत्म होने की कगार पर है और प्लेऑफ मैच खेले जा रहे हैं लेकिन इसे देखने के लिए भी फैंस नहीं पहुंच रहे और इससे PSL समेत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मजाक बनकर रह गया है.
पाकिस्तानी फैंस अक्सर PSL की तुलना IPL से करते रहते हैं और उसे बेहतर बताते हैं. इसके बावजूद जब भी स्टेडियम में सपोर्ट की बात आती है तो ये फैंस ही नदारद रहते हैं. पिछले 2-3 सीजनों में पाकिस्तानी मीडिया में इसे लेकर खासी चर्चा हुई है और इस बार भी स्थिति अलग नहीं है. यहां तक कि प्लेऑफ स्टेज में भी फैंस नहीं पहुंच रहे.
बाबर-रिजवान को देखने भी नहीं पहुंचे दर्शक
टूर्नामेंट में गुरुवार 14 मार्च को पहला प्लेऑफ मैच खेला गया, जिसमें देश के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की टीमें आमने-सामने थीं. ये मुकाबला पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में खेला गया, जहां PCB की नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी है. इतना कुछ होने के बावजूद जब मुकाबला हुआ, तो नेशनल स्टेडियम में गिने-चुने दर्शक ही मौजूद थे. स्टेडियम लगभग खाली ही था, जिसने प्लेऑफ जैसे मैच का सारा मजा खराब कर दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की फजीहत करवा दी है.
क्यों नहीं आ रहे फैन?
इसकी एक वजह रमजान की शुरुआत भी बताई जा रही है, जिसके कारण शाम के वक्त इफ्तार होने के चलते मैच के वक्त में भी बदलाव कर दिया गया है और अब ये पाकिस्तानी समय के मुताबिक 9 बजे से शुरू हो रहा है. ऐसे में मैच भी देरी से खत्म हो रहे हैं और इसके चलते दर्शकों का रुझान नहीं दिख रहा है. लेकिन कराची में इससे पहले भी ऐसा होता दिखा है. पिछले सीजनों में भी कराची स्टेडियम में दर्शकों की कमी दिखी थी. सिर्फ PSL ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी टीम के मैचों में भी ऐसी स्थिति देखने को मिली थी. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बावजूद PCB ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का फाइनल कराची में ही खेला जाएगा.