IPL Playoff Scenario: 16 अंकों के बावजूद राजस्थान नहीं कर पाई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, जीत से दिल्ली को फायदा


IPL 2024 Playoffs Qualification Scenarios All Teams Ranking Points Table after DC vs RR Match

आईपीएल की अंक तालिका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईपीएल 2024 के 56 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी टीम में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मंगलवार को आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंत की टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की। 

इस मुकाबले में मिली हार के बाद भी राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। टीम के खाते में 16 अंक और +0.476 नेट रनरेट है। हालांकि, अब तक राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है लेकिन टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस प्रबल हैं। संजू सैमसन की टीम को अभी तीन मुकाबले और खेलने हैं। 

केकेआर शीर्ष पर

मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में शीर्ष पर बनी है। टीम के खाते में 16 अंक हैं और उनका नेट रनरेट 1.453 का है। केकेआर लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं। 11 मई को टीम मुंबई से भिड़ेगी जबकि 13 और 19 मई को टीम का सामना क्रमश: गुजरात और राजस्थान से होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने 11 मैचों में से छह में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, टीम को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल सीएसके के खाते में 12 अंक हैं और नेटरनेट 0.700 का है। हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। 

विज्ञापन

दिल्ली ने बढ़ाई टेंशन

राजस्थान के अभी तीन मैच बाकी हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। हालांकि, दिल्ली ने जीत के साथ लखनऊ, हैदराबाद और सीएसके की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इन तीन टीमों के पहले से ही 12 अंक थे लेकिन अब पंत की टीम के भी 12 अंक हो गए हैं। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत लखनऊ को होती दिख रही है, क्योंकि टीम फिलहाल छठे स्थान पर है। 

रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगा फायदा?

बुधवार को आईपीएल का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों के खाते में एक-एक बंट जाएंगे। ऐसे में पैट कमिंस की टीम तीसरे और केएल राहुल की टीम चौथे पायदान पर पहुंच सकती है। बारिश की वजह से सीधा नुकसान चेन्नई और दिल्ली को होगा। 

विज्ञापन

मुंबई की उम्मीदें खत्म!

आरसीबी, मुंबई, पंजाब और गुजरात का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। चारों के खाते में आठ-आठ अंक हैं। यूं तो ये टीमें अभी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हैं लेकिन इनकी उम्मीदें बहुत कम हैं। मुंबई के 12 मुकाबले हो चुके हैं अगर वह आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज भी कर लेती है तो 12 अंकों से आगे नहीं जा पाएगी। वहीं, अगर बाकी तीन टीमें अपने बाकी तीन मैच जीत लेती हैं तो उनके खाते में 14 अंक हो सकते है। 

आईपीएल की अंक तालिका

टीम मैच जीत हार अंक नेट रनरेट
केकेआर 11 08 03 16 +1.453
राजस्थान 11 08 03 16 +0.476
सीएसके 11 06 05 12 +0.700
हैदराबाद 11 06 05 12 -0.065
दिल्ली 12 06 06 12 -0.316
लखनऊ 11 06 05 12 -0.371
आरसीबी 11 04 07 08 -0.049
पंजाब 11 04 07 08 -0.187
मुंबई 12 04 08 08 -0.212
गुजरात 11 04 07 08 -1.320


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *