IRCTC Food Stall Video Viral: IRCTC के फूड स्टॉल पर लगी चूहों की दौड़… सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो, देखें Video


<!–

window.googletag = window.googletag || {cmd: []};
googletag.cmd.push(function() {
googletag.defineSlot(‘/21671496529/ibc24_ap_in-content_1_responsive_btf_a08_abm22’, [[728, 90], [300, 50], [320, 50]], ‘gpt-passback-A08’).addService(googletag.pubads());
googletag.enableServices();
googletag.display(‘gpt-passback-A08’);
});

–>

IRCTC Food Stall Video Viral: इटारसी। जब भी आप रेल से सफर करते हैं तो  IRCTC के फूड स्टॉल पर कुछ न कुछ खाने का सामान जरूर लेते होंगे। लेकिन, हालही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप फूड स्टॉल से कुछ भी लेना पसंद नहीं करेंगे। जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें IRCTC के फूड स्टॉल पर चूहे दिखाई दिए। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

<!– –>

Read More:  क्या आप भी कहते हैं ‘मेले बाबू ने थाना थाया…’ तो हो जाएं सावधान! इस मामले ने सोचने पर कर दिया मजबूर

जानकारी के अनुसार, ये फूड स्टॉल मध्य प्रदेश का है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर सौरभ नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में IRCTC, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट्स को टैग किया है। महज कुछ सेकंड के वीडियो में आपको IRCTC के खाने के स्टॉल पर ढेर सारे चूहे दिखेंगे। वीडियों में आप देखेंगे की यहां खाने का सामान पूरी तरह खुला हुआ है। यूजर ने वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा, कि ‘IRCTC की फूड इन्सपेक्शन ड्यूटी पर चूहे… यही कारण है कि मैं रेलवे स्टेशन वेंडर्स से खाना खाने से बचता हूं।’

Read More: Ayodhya Ram Mandir Donation: क्या आप भी राम मंदिर के निर्माण में देना चाहते हैं दान? तो यहां देखें सही बैंक अकाउंट

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पैंसेजर्स की मदद के लिए बनाए गए रेलवे सेवा के आधिकारिक अकाउंट की तरफ से जवाब में कहा कि मामला भोपाल डिवीजन में संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है। भोपाल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। वहीं, यूजर भी अब इ वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते दिख रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *