IRCTC Viral Video: आईआरसीटीसी के फूड स्टॉल पर दिखा चूहों का झुंड, लोग बोले- फूड इन्सपेक्शन ड्यूटी पर चूहे


IRCTC Viral Video: आईआरसीटीसी कैंटीन के खाने को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं। अब इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद ही आईआरसीटीसी का भोजन खाना पसंद करें। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आईआरसीटीसी के स्टॉल पर चूहों को दौड़ते हुए देखा जा सकता है।  इस मामले में रेलवे ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वीडियो को शेयर किया है और शिकायत की है। इसके बाद रेलवे ने जवाब दिया है। वायरल वीडियो में आईआरसीटीसी के फूड स्टॉल पर चूहे दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश का यह फूड स्टॉल है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक यात्री ने इस वीडियो को इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बनाया है। 

सौरभ नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इसको पोस्ट किया है। इसके बाद से यह वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर ने अपने पोस्ट में आईआरसीटीसी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट्स को टैग किया है। 

यह वीडियो 38 सेकंड का है, जिसमें आप आईआरसीटीसी के खाने के स्टॉल पर चूहों को दौड़ लगाते देख सकते हैं। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि खाने के सामान को ढका भी नहीं गया है। यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आईआरसीटीसी की फूड इन्सपेक्शन ड्यूटी पर चूहे। यही वजह कि मैं रेलवे स्टेशन वेंडर्स से खाना खाने से बचता हूं। 

Viral News: यहां पर मुफ्त में जमीन और घर दे रही है सरकार, फिर भी कोई बसना नहीं चाहता, जानिए आखिर क्या है वजह

वीडियो के वायरल होने के बाद पैंसेजर्स की मदद के लिए बनाए गए रेलवे सेवा के आधिकारिक अकाउंट ने जवाब दिया है। रेलवे सेवा की तरह से कहा गया है कि मामला भोपाल डिवीजन में संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है। भोपाल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर की तरफ से भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी गई है। 

Trending: मौत के बाद शव न सड़े, इसके लिए सालों तक भूखे रहते, फिर पीते जहर, इतनी कठिन तपस्या करते थे भिक्षु

इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। लोग सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। यह कोई इस तरह का पहला वीडियो नहीं है। इस पहले भी इस तरह का वीडियो वायरल हुआ था। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *