यह पुरस्कार फ्रांस के लिए सर्वोच्च कार्य के लिए दिया जाता है। इसमें नागरिकता नहीं देखी जाती है। फ्रांस दूतावास की ओर से कहा गया है कि एडवांस लांच व्हीकल टेक्नालाजी विशेषज्ञ ललितांबिका इसरो के कई राकेटों के कार्य से जुड़ी रही हैं। इनमें पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) खास है। सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार द लीजन आफ आनर की स्थापना 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट ने किया था।