ISRO विज्ञानी ललितांबिका को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, फ्रांस के राजदूत थियेरी मथौ की ओर से दिया गया अवॉर्ड – ISRO scientist Lalitambika received Frances highest civilian award awarded by French Ambassador Thierry Matthau


यह पुरस्कार फ्रांस के लिए सर्वोच्च कार्य के लिए दिया जाता है। इसमें नागरिकता नहीं देखी जाती है। फ्रांस दूतावास की ओर से कहा गया है कि एडवांस लांच व्हीकल टेक्नालाजी विशेषज्ञ ललितांबिका इसरो के कई राकेटों के कार्य से जुड़ी रही हैं। इनमें पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) खास है। सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार द लीजन आफ आनर की स्थापना 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *