ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश). इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का पहला संस्करण शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईवीपीएल का पहला मैच वीरेंद्र सहवाग की मुंबई चैंपियंस और क्रिस गेल की तेलंगाना टाइगर्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की चार अन्य टीमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, रेड कार्पेट दिल्ली, राजस्थान लेजेंड्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 3 मार्च को होगा. इसके मुकाबले ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे.
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर एंजेलो परेरा राजस्थान लेजेंड्स की कप्तानी करेंगे. विश्व विजेता भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कमान संभालेंगे. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी एंजेलो परेरा के साथ मिलकर राजस्थान लेजेंड्स के पेस अटैक को मजबूती देंगे. परविंदर अवाना भी इस टीम का हिस्सा हैं.
Ind vs ENG 4th test: डेब्यू करते ही आकाशदीप के अरमानों पर फिरा पानी, एक गलती ने कर दिया कबाड़ा, Video
भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल आईवीपीएल के जरिए क्रिकेट फील्ड पर वापसी करने जा रहे हैं. मुनाफ पटेल ने कहा, ‘मुझे फील्ड पर लौटकर अच्छा लग रहा है. मैं छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में कमान संभालूंगा. क्रिकेट हमेशा से मेरा पैशन रहा है और मैं दोबारा खेलने के लिए बेहद उत्सुक हूं. मैं यहां से यादगार लम्हें लेकर जाऊंगा और अपना बेस्ट दूंगा.’
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में एक साथ सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, हर्शेल गिब्स जैसे कई पूर्व दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सेमीफाइनल से पहले 5-5 मैच खेलेंगी. दो मार्च को सेमीफाइनल मैच होगा. मैचों का ब्रॉडकास्ट भारत में यूरोस्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर होगा. इसके लिए टिकटों की सेल जारी है और फैंस जल्द से जल्द bookmyshow पर जाके अपनी सीट पक्की कर सकते हैं.
.
Tags: Chris gayle, T20, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 12:58 IST