Jabalpur News : कार से रामेश्वरम दर्शन करने जा रहे युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कार सवार आनंद तिवारी व विश्वास पांडे की मौके पर ही मौत हो गई।
Publish Date: Tue, 14 Nov 2023 09:44 AM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Nov 2023 09:44 AM (IST)
HighLights
- स्वजनों ने उन्हें जाने से रोका लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
- कार आदित्य तिवारी की थी जिसे उसने कुछ माह पहले ही खरीदा था।
- कार सवार 11 नवंबर की रात तेलंगाना के बांदा शहर से गुजर रहीीथी।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। शहर से कार लेकर रामेश्वरम दर्शन करने जा रहे युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेलंगाना में उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार तेलंगाना में चल रहा है। घटना तेलंगाना के पास निर्मल नगर में सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। हादसे की खबर मिलते ही दीपावली पर्व की तैयारियों में जुटे दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं।
स्वजनों ने उन्हें जाने से रोका लेकिन किसी ने नहीं सुनी
अधारताल आनंद नगर क्षेत्र में रहने वाले आनंद तिवारी, विश्वास पांडे, जितेंद्र सेन, आदित्य तिवारी अपने एक अन्य साथी के साथ कार लेकर रामेश्वर दर्शन करने के लिए निकले। स्वजनों ने उन्हें जाने से रोका लेकिन किसी ने नहीं सुनी। कार आदित्य तिवारी की थी जिसे उसने कुछ माह पहले ही खरीदा था। कार सवार 11 नवंबर की रात तेलंगाना के बांदा शहर से गुजर रहे थे उसी दौरान निर्मल नगर के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई।
हादसे में कार सवार आनंद तिवारी व विश्वास पांडे की मौके पर ही मौत हो गई
इस हादसे में कार सवार आनंद तिवारी व विश्वास पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए तेलंगाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत में सुधार हाेना बताया जा रहा है। तेलंगाना में हुए हादसे की खबर युवकों के स्वजन को लगी तो वे सभी फौरन तेलंगाना रवाना हुए। तीनों घायलों की सोमवार को सर्जरी के बाद सुधार होना बताया जा रहा है।
सदमें में स्वजन
हादसे में मरने वाले आनंद तिवारी व विश्वास पांडे के स्वजन का परिवार गमगीन है इनका रो-रोकर बुरा हाल है। करीबियों के अनुसार हादसे में मृत अानंद तिवारी अधारताल में जयप्रकाश नगर में रहता था। उसका शव घर लाए जाने के बाद सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया, लोगाें की आँखें नम थीं। जानकारों ने बताया कि हादसे में मृत विश्वास पांडे मूलत: बनारस का रहने वाला था। यहां वह अपनी दादी और चाचा के पास रहता था। उसकी मौत की खबर पाकर परिजन तेलंगाना पहुंचे और उसके शव को वहां से बनारस ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।